तहसीलदार व प्रधान ने गरीबों, असहाय लोगों में वितरित किये कम्बल।

मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।

आज़मगढ़।

कम्बल पाकर गरीबों के चेहरे खीलें।

सगड़ी।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बनकटा में तहसीलदार सगड़ी हेमंत कुमार गुप्ता और ग्राम प्रधान लौहर यादव ने अपने ग्राम सभा वासियों में और गरीब, असहाय, विकलांगों में 101 कम्बल वितरित किये। 
पूर्व की तरह इस वर्ष भी कम्बल वितरित किये। कम्बल लेने के लिए लोगों की कतारें लगी रही।कम्बल पाकर लोगो ने ग्राम सभा के प्रधान व तहसीलदार और लेखपाल की सराहना की और कहा कि जो परम्परा ग्राम सभा में नही थी उसे सुरु कर नेक पहल की है।
वही ग्राम पंचायत बनकटा के प्रधान लौहर यादव ने कहा कि अपने ग्राम पंचायत को एक आदर्श  पंचायत बनाने के लिये तेजी से विकास किया जा रहा है। जो कार्य 10 वर्षो में नही हो सके थे। वह एक वर्ष में ही किया गया। आगे अभी बहुत सी विकास की योजनाएं की जानी है। गरीबो की सेवा करना भगवान की सेवा करने के समान है। गरीबो की सेवा के लिए हमेशा मेरा दरवाजा खुला रहेगा। इस दौरान लेखपाल उत्तम सिंह, लेखपाल दीपक यादव,कम्बल पाने वाले लोगों में देइया देवी, श्याम हरिजन, सुन्दर बर्मा, कलावती देवी, रामराज यादव, कोमली देवी आदि रहे।
और नया पुराने