आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा हमारी नैतिक जिम्मेदारी: बंदना सिंह ( विधायक सगड़ी)
सगड़ी। बसपा विधायक बंदना सिंह ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सरकारी राहत कोष में सीडीओ के माध्यम से 15 लाख रूपये का अपनी निधि से अनुदान दिया है।
इस मौके पर बन्दना सिंह ने कहा कि- जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा हमारी नैतिक जिम्मेदारी है हम जनता के स्वास्थ्य के लिए हमेशा गंभीर रहे हमें उनकी चिंता है हम से जो भी बन पड़ेगा हम करेंगे।
आम जनता से हम यह भी अपील करते हैं कि लॉक डाउन का नियमों से पालन करें और घर से बाहर ना निकले, क्योंकि आप स्वस्थ रहेंगे तभी देश चलेगा देश चलाने के लिए अच्छे स्वास्थ्य की जरूरत है, ऐसे में आप खुद सावधानी बरते बचाव करें, साफ सफाई का विशेष ध्यान दें, ताकि करोना जैसे संक्रमण आपको छू भी ना सके याद रखिए सावधानी ही बचाव है।
उनके निजी प्रतिनिधि नागेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि- विधायक जी ने अपने निजी कोष से जनता के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए 15 लाख रुपए का अनुदान दिया है ताकि करोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए आम जनता को राहत मिल सके।