तीसरे दिन भी रहा सफ़लता पूर्वक लाॅकडाउन।

लखीमपुरखीरी।

गोला व हैदराबाद की पुलिस सख्ती के आगे नहीं निकले घरों से लोग ।

गोला गोकर्ण नाथ खीरी ।

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव व सुरक्षा हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने हेतु पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा समस्त थानों को निर्देशित किया गया है। इसको मद्देनजर रखते हुए  दिनांक 24-03-20 को कोतवाली प्रभारी गोला डीपी तिवारी व थाना हैदराबाद प्रभारी सुनीत कुमार ने गोला व ममरी कस्वे के चौराहे पर बेवजह निकल रहे लोगों को सचेत करते हुए घर भेजा। व नियमों का पालन करने का आदेश भी दिया गया और साथ ही ये भी बताया अगर कोई भी इस नियम का पालन नही करता तो उसके खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत किया जाएगा। साथ ही अपने साथ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी स्वच्छता व सावधानी बरतने के सुझाव दिया। वही गोला क्षेत्राधिकारी आरके वर्मा ने बताया कि सहरवा क्षेत्र की जितनी भी किराना स्टोर की दुकानें हैं वह अपनी दुकानों के आगे अपना मोबाइल नंबर जरूर लिख दे आपातकाल स्थिति में उपभोक्ता इन नंबरों को डायल कर अपना सामान घर मंगा सकते है। जिससे लोग सड़कों पर नहीं आएंगे और इस भयंकर बीमारी से बचे रहेंगे। इतना ही नहीं गोला सदर चौराहे पर अकारण ही ठाक पहल है लोगों के हाथों में पंपलेट पकडवाकर उनको सचेत किया गया। जिससे कि आम जनमानस में अच्छा संदेश जाए वही क्षेत्राधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार यह कर्फ्यू 25 से 27 तक पूर्णतया लाॅकडाउन रहनें का निर्देश प्राप्त किया गया है । जिसका कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा  लोगों को यह हिदायत दी जाती है कि वह अपने घरों में रहे बिना आवश्यकता इधर उधर ना टहले।
और नया पुराने