पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट:ब्यूरो

मेहनगर पल्हना आजमगढ़ स्थानीय क्षेत्र के बीआरसी पल्हनाके मैदान में विद्यालय प्रमुख और अध्यापकों के समग्र उन्नति के लिए राष्ट्रीय पहल यानी पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम में सर्व प्रथम मुख्य अतिथि ध्रुव सिंह जिला अध्यक्ष भाजपा आजमगढ़  ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
 विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती गीत, स्वागत गीत गा कर बैठे लोगों का मन मुग्ध कर दिया
 निष्ठा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ध्रुव सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष आजमगढ़ ने शिक्षक शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कि- आज केंद्र व प्रदेश की सरकार प्राथमिक शिक्षा और जूनियर स्तर हाई स्कूल इंटरमीडिएट के शिक्षा में किस प्रकार से गुणवत्ता लाई जाए लगातार प्रयासरत है
 अक्सर प्राथमिक विद्यालयों में गरीबों के बच्चे पढ़ने आते हैं इनके रखरखाव के लिए हमारी प्रदेश की सरकार वस्त्र से लेकर जूता मोजा भोजन इतना ही नहीं फल और दूध की भी व्यवस्था की है।हमारा पूरा समय इन बच्चों को किस प्रकार से इनके अंदर गुणवत्ता आये हम शिक्षक और शिक्षिका बहनों को इसका पूरा ख्याल रखना चाहिए। जैसा कि माना जाता है कि शिक्षा समाज के रीढ की हड्डी होती है शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन पशु के समान होता है कौन से बच्चे के अंदर किस ऊर्जा की जरूरत है इस चीज को आज समझने की जरूरत है। पढ़ाई के साथ साथ इनको जनरल नॉलेज की भी आवश्यकता है, मेरा सुझाव है कि सेमीनार टाइप का कार्यक्रम कर बच्चों को मंच पर लाकर इनके प्रतिभा में निखार लाई जाए। जिस प्रकार से कुम्हार कच्ची मिट्टी को काट काट कर चिकनी बनाकर तमाम तरह के बर्तनों का निर्माण करता है, उसी प्रकार शिक्षक भी उस कुंभार की भांति अपने बच्चों में तमाम प्रतिभाओं का निर्माण कर सकता है।
 पहले की अपेक्षा इस समय  हाई स्कूल के विद्यालयों में बच्चों की संख्या भी अधिक दिख रही है, यह सब आप लोगों के मेहनत का ही परिणाम है।
 खंड शिक्षा अधिकारी बंशीधर पांडे ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया है। और कहां की सरकार की मंशा के अनुरूप ही कार्य होंगे।
 अध्यक्षता श्रीमती शिवकुमारी सिंह ने किया व संचालन  सभाजीत पांडेय एवं कपिंजल पांडे ने किया।
इस मौके पर परमानंद राजभर, हरिशंकर चौहान ,गोविंद सिंह, सुशील मिश्रा, कमलेश सिंह, प्रमोद सिंह, राकेश सिंह, भानु प्रताप चौबे, मुकेश सिंह, सुनील पांडे, विपिन सिंह, दीपक सिंह, शत्रुघ्न चौहान, राजेश सैनी, पीएन सिंह आदि लोग उपस्थित थे
और नया पुराने