आजमगढ।
रिपोर्ट-ब्यूरो
सरायमीर।
सरायमीर क्षेत्र के इस्लामिक स्कूल आफ अलीगढ़ के प्रांगण में हर वर्ष की भांति वार्षिक कार्यक्रम में लोगों ने अपने सम्बोधन में बच्चों को शिक्षा के साथ साथ एक अच्छा इंसान बनाने पर जोर दिये जाने पर ज़ोर दिया।
डा०खालिद प्रोफेसर शिब्ली कालेज आजमगढ़ ने कहा कि जो शिक्षा बच्चों को स्कूल में दी जाती उसी का होम वर्क दिया जाता मैं इसे सही नही मानता होना तो यह चाहिए था कि स्कूल से घर जाने के बाद किस महौल, और क्या करता है एक सप्ताह मे उसका आंकलन (होम वर्क) के रूप होना चाहिए.तब कही जाकर बच्चा एक अच्छे छात्र के साथ एक अच्छा इंसान बनाने मे मदद मिलेगी.
डा०शादाब अलीग ने कहा कि हर आदमी अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए दिन रात मेहनत करता है परन्तु वही इंसान अपने बच्चों के प्रति लापरवाह होता है जिस के चलते बच्चे भटक जाते और सही तौर शिक्षित नही हो पाते हैं ऐसे हालात उस घाटे को आदमी समझ नही पाता है और बाद में पछताना पड़ता है.उस समय कुछ हासिल होने वाला नहीं.केवल स्कूल की कुछ घंटो की शिक्षा से उनके अन्दर बदलाव नहीं लाया जाता है जब तक उसके घरेलू माहौल पर ध्यान न दिया जाय. डा०मंसूब चौधरी, ने कहा बहुत कम समय में यह स्कूल बच्चों को अच्छी शिक्षा देने अपना एक स्थान बना लिया उसके लिए संचलक बधाई के पात्र हैं. मास्टरअबुलकलाम, डा० नेयाज़ दाउदी,आदि वक्ताओं ने अपने विचार रखे.स्कूलों के प्रबन्धक और उनसे सम्ब्ध्द लोग रहे शामिल.
इस अवसर बच्चे, अभिभावक, और सम्भ्रान्त लोग काफी संख्या में मौजूद रहे.आऐ हुए लोगो का अभिवादन स्कूल के मैनेजर शहबाज़ अरशद, बेलाल अरशद ने किया . संचालन अशरफ एखलाक ने किया.