मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।
आज़मगढ़।
सगड़ी।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के ब्लॉक अजमतगढ़ अंतर्गत काजी की डिघवनिया गांव की दर्जनों महिलाओं ने कोटेदार पर राशन नहीं देने एवं अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए तहसील पर प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी सगड़ी को ज्ञापन सौंपकर कोटेदार को दंडित करने की मांग की।
वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण महिलाओं का आरोप था कि कोटेदार जमील अहमद कई महीनों से राशन नहीं दे रहा है और जब कहा जाता है तो यह कहता है कि आपका अंगूठा मैच नहीं कर रहा है। जबकि अंगूठा मैच के बाद कोटेदार हमारा राशन हड़प जा रहा है और ऊपर से जिन्हें देता भी है। यूनिट से कम देता है और पैसा अधिक लेता है। जिस पर प्रधान पति चन्द्रिका से शिकायत करने पर प्रधान भी हमारी नहीं सुनते हैं और कहते हैं कि आप तहसील जाइए और वहां अधिकारियों से अपनी बात कहिए। जिसकी वजह से हम लोग काफी परेशान हैं। इतना ही नहीं कोटेदार द्वारा यह भी धमकी दी जाती है कि किसी भी अधिकारी से शिकायत कर लो हमारा कोई कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा कारण की तहसील के पूर्ति अधिकारी और कर्मचारी हमसे मिले हुए हैं और उन्हें मिलाकर हम काम किया करते हैं। महिलाओं ने आरोप लगाया कि कोटेदार द्वारा अभद्रता भी कार्डधारकों के साथ की जाती है और गाली-गलौज भी करता रहता है। राशन नहीं देता है। जिस पर जिलाधिकारी सगड़ी प्रियंका प्रियदर्शी ने कहा कि सप्लाई इंस्पेक्टर को जांच कर कोटेदार पर कार्रवाई करने को कहा। प्रदर्शन करने वालों में उर्मिला,सुशीला,श्रीमती,मुनिया देवी ,शीला,भानुमति,अनीता,सुभागी,बुधिया आदि महिलाएं मौजूद रहे।