मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।
आज़मगढ़।
बिना साबुन से हाथ धोये फरियादियो को नही जाने दिया अंदर।
शौचालय से उठ रही बदबू से लोग रहे परेसान ।
सगड़ी।
सगड़ी तहसील पर तहसील समाधान दिवस के अवसर पर नोबल कोरोना का असर दिखाई दिया जहां काफी लोग कोरोना से भयभीत रहे तो अधिकारी भी फरियादियों को अंदर तभी घुसने दिया जब वह साबुन से हाथ धुल कर अंदर आया ।
यही नहीं बगल में साबुन तौलिया और पानी का इंतजाम किया गया था जहां पर फरियादी अपने हाथ धो लें और तभी अंदर जान बिना हाथ धोने अंदर जाने पर होमगार्ड के जवान फरियादियों को रोकते नजर आए तो। वही लोग तहसील परिसर में बने शौचालय से उठ रही बदबू से काफी परेशान रहे। जहां पर न तो साफ और सफाई दिखाई दी और ना ही बदबू से बचने के लिए किसी प्रकार का कोई इंतजाम किया गया था। जबकि तहसील में मंगलवार और शुक्रवार को जहां फरियादियों की भीड़ लगी रहती है। उसे देखते हुए भी भीड़ को तहसील पर शौचालय में साफ सफाई की व्यवस्था नहीं है। ऊपर से हजारों की भीड़ के लिए तहसील परिसर में मात्र एक शौचालय बना हैं। जिससे लोग यदि आवश्यकता पड़े तो बदबू के कारण शौचालय का प्रयोग नहीं कर पाते हैं।