पत्रकार वार्ता में कोरोना वायरस से बचने के लिए उपजिलाधिकारी सगड़ी ने दिया दिशा निर्देश।

मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।

आज़मगढ़

सगड़ी।
सगड़ी कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए गुरुवार को उपजिलाधिकारी सगड़ी प्रियंका प्रियदर्शी द्वारा पत्रकारों के साथ की गई बैठक में आवश्यक निर्देश जारी किये गए हैं कि सभी नगर पंचायत व ग्राम पंचायत के अधिकारी चिन्हित करें कि जिस गांव व नगर से विदेश कमाने गये लोग वापस आये हुए है। इनकी सूचना तत्काल ही दो दिनों के अन्दर प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिनके द्वारा उक्त सूचना समय पर उपलब्ध नही करायी गयी वहां तुरन्त कार्रवाई करते हुए होटल एवं आवास को सील करने की कार्यवाही करें। सभी प्रकार के  जिम, शिक्षण संस्थाऐं, कोचिंग 2 अप्रैल तक बन्द किए गए हैं। इसका अनुपालन किया जायें। यदि इसका उल्लंघन करते हुए कोई भी पाया गया उसके खिलाफ धारा 188 के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही किया जाएगा।
मीट की दुकानों पर सफाई व्यवस्था खराब होने की शिकायत मिलने पर नगर पंचायत के अधिकारी व नगर अध्यक्ष तथा पुलिस को कड़ाई से नियम का पालन करने के निर्देश दिए। जो दुकाने खुले में मीट बेचते तथा बिना साफ-सफाई के पाये जायेगें उन्हे तुरन्त सील कर दिया जाएगा।

उन्होने होटल मालिकों को सख्त हिदायत दी कि होटल के कर्मियों की भी जांच हो।
होटलों में विसंक्रमित करने के लिए जो दिशानिर्देश दिये गये है। शत-प्रतिशत अनुपालन करें। यदि कोई संक्रमित व्यक्ति जिस होटल अथवा निवास स्थान से पाया गया तो उसे तथा उसके संम्पर्क में आये चिन्हित लोगो को 14 दिनों के लिए क्वारनटाइम सेन्टर में डाल दिया जायेगा और होटल तत्काल सील कर दिया जायेगा। होटल, रेस्टोरेन्ट, निजी अस्पताल द्वारा माल को विशेष रूप से 24 घंटे के अन्दर विसंक्रमण की कार्रवाई सुनिश्चित करने का समय दिया अन्यथा सील कर दिया जायेगा। आदेश की अवहेलना की जाती है तो उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करे।

नगर पंचायत में सुअर बाडों के मालिकों को अपने जानवर खुले में न छोड़ने की कड़ी हिदायत दी तथा अनुपालन न करने पर नोटिस देकर कार्रवाई का निर्देश दिया। पशुपालकों को अपने पशु बाहर खुला न छोड़ने का निर्देश दिया साथ ही नगर पंचायत को छुटा पशुओं को पकड़ कर गोशाला में डालने का निर्देश दिया।

दवा की दुकानों का निरीक्षण करते हुए यह सुनिश्चित कराये कि मॉस्क एवं सेनेटाइजर की ब्लैक मार्केटिंग न होने पायें, एमआरपी से ज्यादा मूल्य पर बिक्री न हो तथा मॉस्क एवं सेनेटाइजर की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में ही एवं उनकी आपूर्ति किसी प्रकार से कम न होने पाए।

साथ ही सभी टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में किसी भी छोटे वाहन पर लाउडस्पीकर लगाकर लोगो को सचेत किया जाये तथा उन्हे घरो में रहने व अनावश्यक बाहर घूमने से रोका जाय और इसके प्रचार-प्रसार के लिए सार्वजनिक स्थलों सहित सभी जगहों पर पोस्टर चस्पा किये जाय और नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जानकारियां भी दी जाए। इस दौरान राधेश्याम गौड़, मनोज चतुर्वेदी, राजेंद्र मौर्य, नवीन राय, वीर सिंह, मनोज श्रीवास्तव, जितेंद्र यादव, टीपी श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव , फ़हद खान आदि पत्रकार बंधु मौजूद रहे।
और नया पुराने