ग्राम प्रधान ने बाटें निःशुल्क मास्क पैड।

लखीमपुरखीरी।

रिपोर्ट: पंकज शुक्ला

गोला गोकर्ण नाथ खीरी ।ब्लाक कुम्भी के अन्तर्गत आनें बाले गांव जडौरा मे ग्राम प्रधान अनुराग मिश्रा ने गरीबों को निःशुल्क मास्क पैड बाटे।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत सहित कई देश कोरो ना जैसी वैश्विक बीमारी से लड़ रहे हैं इतना ही नहीं भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवाहन पर लोगों को घर पर ही रह कर साफ सफाई का ध्यान रखने हेतु सुझाव दिया गए थे जिसके चलते बिना मास्क लगाए लोगों को बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

 वही आज ब्लाक कुम्भी के गांव जडौरा मे अनुराग मिश्रा प्रधान ने अपनें निजी खर्चे से ग्रामीणो को निशुल्क मास्क पैड बांटे ।ग्रामीणो के द्वारा प्रधान के इस क़दम की सराहना की है ।वही ग्राम प्रधान ने लोगों से घर मे ही रहनें कर साफ सफाई रखने का आग्रह किया है।
और नया पुराने