डाटा संकलन प्रपत्र भरने का दिया गया प्रशिक्षण ।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

सगड़ी।

सगड़ी।  बीआरसी केंद्र अजमतगढ़ पर खंड शिक्षा अधिकारी दीनानाथ साहनी के अध्यक्षता में एक  बैठक आयोजित की गई। बैठक में ब्लॉक के समस्त प्राथमिक जूनियर और मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया। इस दौरान यू डायस प्लस प्रपत्र (डाटा संकलन  प्रपत्र ) भरने की जानकारी दी गई। प्रशिक्षक  कमलनयन यादव ने बताया यू डायस प्रपत्र (डाटा संकलन प्रपत्र )  सावधानी पूर्वक भरें। प्रपत्र भरने में  किसी  प्रकार की त्रुटि  नहीं होनी चाहिए। इसमें विद्यालय का पूरा ब्यौरा होता है। विद्यालय में कितने छात्र छात्राएं पंजीकृत हैं। कितने शिक्षक तैनात हैं। विद्यालय में क्या-क्या सुविधाएं है । कौन सी सुविधाओं की आवश्यकता है ।वर्ष भर में किस मद में कितनी धनराशि प्राप्त हुई।प्राप्त धनराशि  से कौन कौन  कार्य कराए गए आदि सूचनाओं का लेखा-जोखा होता है।  प्रपत्र भरने में कहीं कोई असुविधा होती है तो संपर्क कर उसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।  इस मौके पर कमलनयन यादव,  राजमणि शर्मा, प्रदीप प्रजापति, पंकज कुमार सिंह,राजेंद्र मौर्य,  दीपचंद प्रसाद ,विमल प्रकाश,अवधेश यादव, राधिका देवी, विजय प्रजापति आदि लोग उपस्थित थे।
और नया पुराने