मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।
आज़मगढ़।
सोमवार तक सभी लेखपालो से मांगी आख्या ।
सभी गांवों की छती हुई फसल का आकंड़ा नही देने पर होगी कार्यवाही।
सगड़ी।
सगड़ी तहसील क्षेत्र में 2 दिन पूर्व हुई भारी बरसात से फसलों की क्षति को लेकर तहसीलदार हेमंत कुमार गुप्ता ने रविवार को दर्जनभर गांवों का दौरा किया और मातहतों को निर्देश दिए कि सोमवार तक समस्त किसानों की फसलों के हुई नुकसान का आंकड़ा रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करें। अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान उन्होंने लाटघाट,बेरमा,घाघरा,अल्लीपुर, अनजान शहीद,डोली पुर,समुंदपुर,बासु पार बनकट, आदि गांव का दौरा कर किसानों का हाल जाना एवं खेतों में जमीजोद हुई फसलों को देखने के बाद समस्त मातहतों को निर्देशित किया की आपके पास एक दिन का समय और है यदि सोमवार तक समस्त क्षति हुई फसलों का आख्या प्रस्तुत नहीं हुई तो ऐसे राजस्व अधिकारियों एवं लेखपालों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि बरसात के दूसरे दिन से ही लगातार राजस्व कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि गांव में क्षति हुई फसलों को आकलन करें एवं रिपोर्ट तैयार कर कर प्रस्तुत करें। जिससे फसलों के मुआवजे क्षति की भरपाई किसानों को की जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि बारिश और तेज हवाओं से जिन भी किसानों की क्षति हुई है उन्हें मुआवजा दिया जाएगा।