आज़मगढ़।
थाना-बरदह।
एक पिस्टल 9 MM, 2 जिन्दा कारतूस 9MM व 4 खोखा कारतूस 32 बोर के साथ असलहो का तस्कर गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी लालगंज महोदय व प्र0नि0 नन्द कुमार तिवारी के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 15.3.2020 को उ0नि0 उ0नि0 अजीत कुमार दूबे मय हमराही फोर्स के देखभाल क्षेत्र वांछित व वारण्टियो की गिरफ्तारी हेतु ठेकमा कस्बा मे मौजूद थे कि मुखबीर खास द्वारा सूचना मिली कि बेला मोड पर असलहो का तस्कर अवनीश राय उर्फ गनेश राय पुत्र अशोक राय ग्राम सरायपल्टू थाना गम्भीरपुर आजमगढ किसी के इन्तजार मे खडा है इस सूचना पर विश्वास करके मै उ0नि0 मय हमराहियान के बेला मोड पहुचा जहाँ पर एक व्यक्ति किसी के इन्तजार मे खडा था हम पुलिस वालो को देखकर भागने लगा कि हिकमत अमली से हम पुलिस वालो द्वारा पकड लिया गया। जिसके पास से एक अदद पिस्टल 9 MM, 2 अदद जिन्दा कारतूर 9MM व 4 अदद खोखा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ, जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 55/2020 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट व 115 भादवि पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभि0-
1.अवनीश राय उर्फ गनेश राय पुत्र अशोक राय ग्राम सरायपल्टू थाना गम्भीरपुर आजमगढ
बरामद माल-
1.एक अदद पिस्टल 9 एमएम
2.दो अदद जिन्दा कारतूस 9 एमएम
3.चार अदद खोखा कारतूस 32 बोर
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0स0 55/2020 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट व 115 भादवि
पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 अजीत कुमार दूबे
2. का0 योगेन्द्र यादव
3. का0 जितेन्द्र सिह
4. का0 बृजेश यादव
थाना-बरदह
चोरी की मोटर साइकिल के साथ 01 वारंटी गिरफ्तार
आज दिनांक 15.3.2020 को मैं उ0नि0 बजरंग कुमार मिश्र मय हमराह के देखभाल क्षेत्र मे मामूर था कि मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली मु0अ0स0 53/2020 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त रामफेर पुत्र मन्नर ग्राम सिसरेडी थाना बरदह आजमगढ उम्र करीब 40 वर्ष चोरी की मोटर साइकिल UP50AS3286 शक्ति पेट्रोल पम्प पर तेल भरवाकर कही जाने के फिराक मे है इस सूचना पर विश्वास करके मैं उ0नि0 मय हमराह के शक्ति पेट्रोल पम्प पर पहुचकर अभियुक्त रामफेर जो पेट्रोल पम्प पर मय वाहन सं0 UP50AS3286 के खडा था मौके पर मुकदमे का बोध कराते हुए गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. रामफेर पुत्र मन्नर ग्राम सिसरेडी थाना बरदह आजमगढ
बरामद वाहन-
1. एक अदद TVS एक्सल न0 UP50AS3286
पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 बजरंग कुमार मिश्र
2.हे0का0 प्रशान्त पाण्डेय
नोट-जनपद आजमगढ़ के विभिन्न थानों द्वारा शांति व्यवस्था हेतु कुल 19 व्यक्तियों के विरूद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गई।