पच्चीस हजार रूपये का इनामिया अंतर्जनपदीय शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ में अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार।

आज़मगढ़।

 थाना-सरायमीर।

 25000 रूपये का इनामिया अंतर्जनपदीय लुटेरा व शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ में अबैध असलहे के साथ गिरफ्तार।

प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा चलाये जा रहे अभियान/अपराधो की रोकथाम के तहत एनपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी फूलपुर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 15/03/2020 को इनामी अपराधी धर्मेन्द्र यादव पुत्र अवधू यादव निवासी बनकटा मुस्तफाबाद थाना जहानागंज आजमगढ़ को दौराने चेंकिग रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाश द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से अवैध असलहे से फायर कर भागने का प्रयास किया गया, जिसको घेरकर एसओजी प्रभारी आनन्द सिंह मय टीम व पुलिस टीम सरायमीर आजमगढ़ द्वारा समय करीब 07.30 बजे सुबह संजरपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया । पुछताछ में कई घटनाओं में सम्मिलित होना व कई घटना करने के लिए पैसा लेना बताया। जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 38/2020 धारा 307/411 भादवि व मु0अ0सं0 39/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त धर्मेन्द्र यादव उपरोक्त को जेल भेजा जा रहा है। 

        अभियुक्त द्वारा बताया गया कि प्रयागराज में सरिया लदी हुई ट्रक को लूटा था, गोरखपुर में चाय पत्ती लदी हुई ट्रक को लूटा गया था, गाजीपुर जनपद में भी सरिया लदी हुयी ट्रक की लूट किए थे, जनपद गाजीपुर के जमानिया में मोटरसाइकिल की लूट किए थे और कई जगह हत्या करने की रेकी किये थे, इनका मुख्य अपराधी कार्य वाहनों पर लदा हुआ माल लूटना, मोटरसाइकिल/वाहन लूट/छिनैती, 5.6 हत्या जैसे जघन्य अपराध करने हेतू रैकी कर चुका था।
 गिरफ्तार अभियुक्त

1. धर्मेन्द्र यादव पुत्र अवधू यादव निवासी बनकटा मुस्तफाबाद थाना जहानागंज आजमगढ़।
 बरामदगी का विवरण 

1.  01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर । 
2.  01 अदद मोटर साइकिल चोरी की हिरो सीडी डिलक्स बिना नम्बर । 

 इनाम घोषित थाने का नाम

1.  थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर से 25000/- का इनाम घोषित सम्बन्धित मु0अ0सं0 87/2019 धारा 392/411 भादवि
2. थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ से मु0अ0सं0 02/2020 धारा 302 भादवि में वाँछित । 
 आपराधिक इतिहास 

1. मु0अ0सं0 02/2020 धारा 302 भादवि थाना जहानागंज आजमगढ़ । 
2. मु0अ0सं0 87/2019 धारा 392/411 भादवि थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर । 
3. मु0अ0सं0 1121/2017 धारा 395 भादवि ।
4. मु0अ0सं0 3475/2017 धारा 394/511 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।
5. मु0अ0सं0 380/2017 धारा 392/411 भादवि थाना देवगाँव आजमगढ़ । 
6. मु0अ0सं0 213/2015 धारा 392/411 भादवि थाना जहानागंज आजमगढ़ ।
7. मु0अ0सं0 252/2016 धारा 395/412 भादवि थाना फूलपुर प्रयागराज । 
8. मु0अ0सं0 97/2016 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना फूलपुर प्रयागराज । 
9. मु0अ0सं0 565/2016 धारा 395/397/342/504/506 भादवि थाना खोराबार गोरखपुर । 
10. मु0अ0सं0 404/2016 धारा 307/412 भादवि थाना लंका वाराणसी । 
11. गैंगेस्टर एक्ट में कार्यवाही थाना फूलपुर प्रयागराज ।
12. मु0अ0सं0 38/2020 धारा 307/411 भादवि थाना सरायमीर आजमगढ । 
13. मु0अ0सं0 39/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरायमीर आजमगढ़।

 पुलिस टीम

1.  प्र0नि0 अनिल कुमार सिंह थाना सरायमीर आजमगढ़ ।
2.  निरीक्षक आनन्द सिंह प्रभारी एसओजी ।
3.  उ0 नि0 विपिन कुमार सिंह थाना सरायमीर आजमगढ ।
4. का0 औरंगजेब खान एसओजी।
5. का0 दिलीप पाठक एसओजी।
6. का0 अमित सिंह एसओजी
7. आरक्षी चालक जसवंत सिंह एसओजी।
और नया पुराने