आज़मगढ़।
रिपोर्ट: यासिर
सरायमीर। मदरसा इस्लामिया नसीरूल उलूम में वार्षिक परीक्षा में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
विकास खण्ड मिर्जापुर क्षेत्र के खुटहना में में स्थित मदरसा नसीरूल उलूम में वार्षिक परीक्षा सम्पन्न होने के बाद परिक्षा में अच्छे अंक से सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए मुफ्ती मो. युसूफ ने सम्बोधित करते हुए कहा कि संसार में शिक्षित लोगों की एक अलग पहचान होती है शिक्षा प्राप्त लोग घर से लेकर गांव देश के तरीके के लिए कार्य करते हैं ।
और ईश्वर के बताए हुए रास्ते पर चलकर अच्छे कार्य करते हैं। परिक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने क्रमशः एल.के.जी. में मो. हमज, मो. सफी, मो. अमीश यु.के.जी. में शेख रमीशा, अब्दुल करीम, तूबा बानो, कक्षा एक में अलीना अतहर, मो. इज़ान शेख, हुदा बानो, कक्षा दो में मो. सलीम, मो. अलीयान, मो. असअद; कक्षा तीन में सना फातिमा, अमीना बानो, जोबीह अफजल कक्षा चार में एरम बानो, अशरा अशहद, जरीना फातिमा कक्षा पांच में सदफ बानो, मरियम बानो, जुया बानो कक्षा छः में मरियम बानो, सुरय्या बानो, युसरा बानो कक्षा सात में जिकरा बानो, अलीज़ा बानो, म. आतिफ कक्षा आठ में अजका बानो, सुमैया बानो, नेहा बानो ने पुरस्कार प्राप्त किया।
इस अवसर पर मदरसा के प्रबंधक मुफ्ती मो. अशरफ सभी अध्यापक, हाजी अली हसन, गुलाम अम्बिया, शमीम अहमद, मुतीन अहमद, हाजी एहसान, हाफिज शाह आलम व गांव के सम्मानित व्यक्ति उपस्थित थे।