लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में रासलीला देखकर दर्शक हो रहे मंत्र मुग्ध।

मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।

आज़मगढ़।

सगड़ी। 
सगड़ी तहसील क्षेत्र के जमीन हर खोरी धनछुला ग्राम सभा में नौ दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में सुबह से शाम तक यज्ञ आचार्य जय प्रकाश पांडेय के द्वारा विधि-विधान पूर्वक हवन पूजन कराया जा रहा है। वही भक्तगण यज्ञ स्थल की परिक्रमा कर यज्ञ का लाभ ले रहे हैं तो दोपहर में 12:00 से 3:00 तक वृंदावन की रासलीला का आनंद सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी ले रहे हैं। रासलीला में एक से बढ़कर एक मोहक दृश्य राधा कृष्ण झांकी नृत्य व कृष्ण की बाल लीला का सुंदर मंचन कलाकारों के द्वारा किया जा रहा है। जिससे दर्शक देखकर मंत्रमुग्ध हो जा रहे हैं। बालकृष्ण की लीला गोपियों को रिझाना माखन चुराना आदि लीलाओं को देखकर भक्तगण के जयकारों से पूरा पंडाल गुंजायमान हो रहा है।
वहीं रात्रि में भी 9:00 से 12:00 बजे तक रासलीला का आयोजन किया जा रहा है।
यज्ञ के आयोजक श्री 1008 बाबा सियाराम दास के द्वारा सभी स्थानीय  लोगों को यज्ञ और यज्ञ का लाभ लेने के लिए आवाहन किया। यज्ञ में सहयोग देने के लिए आनंद सिंह अखिला सिंह बलबीर सिंह राम प्रसाद यादव रामाधार यादव आदि का आभार व्यक्त किया।
और नया पुराने