नलकूप से दर्जनों किसानों को मिलेगा लाभ।

मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।

आज़मगढ़।

गांव में राजकीय नलकूप से मिलेगी सिंचाई की सुभिधा ।

28 लाख की लागत चार माह में बनकर तैयार हुआ नलकूप ।

सगड़ी।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के भुवना बुजुर्ग गांव में जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने रविवार को राजकीय नलकूप संख्या 296 जिसकी कुल लागत 28 लाख रुपये से राजकीय नलकूप का निर्माण किया गया। जिससे गांव में सैकड़ों किसानों को नलकूप बन जाने से सिंचाई की सुविधा प्राप्त होगी ।
वही जिलाधिकारी एन पी सिंह ने फीता काटकर राजकीय नलकूप का शुभारंभ किया और कहा कि नलकूप से किसानों को सिंचाई की सुविधा जो अब तक गांव में नहीं मिली थी। उससे किसानों को सिंचाई से वंचित होना पड़ता था। जिस वजह से किसानों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। राजकीय नलकूप गांव में निर्मित होने से किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी और उत्पादन भी बढ़ेगा। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि इतने कम समय में नलकूप विभाग द्वारा राजकीय नलकूप का निर्माण किया जाना यह दर्शाता है कि किसानों के लिए सरकार पूरी तरह से तत्पर है। वहीं उन्होंने समस्त अधिकारियों कर्मचारियों एवं किसानों एवं नागरिकों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी और भाई चारगी के साथ एक दूसरे से मिलकर होली मनाने के लिए कहा। इस दौरान तहसीलदार हेमंत कुमार गुप्ता, अधिशासी अभियंता नलकूप राकेश कुमार मल,अधिशासी अभियंता विद्युत द्वितीय रवि प्रताप,सहायक अभियंता राम शिरोमनिग,ग्राम प्रधान विजय बहादुर राय,अभिषेख राय,अनुराग राय, ग्राम पंचायत अधिकारी सन्तोष यादव,लेखपाल अमित कुमार, आदि रहे।
और नया पुराने