मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।
आज़मगढ़।
वैदिक मंत्रोचार के साथ संपन्न हुआ दहेज रहित सामूहिक विवाह।
सगड़ी।
सगड़ी हरैया ब्लाक के पटेल इंटर कॉलेज उर्दीहा के प्रांगण में गोवर्धन जन कल्याण सेवा समिति द्वारा 14 वां दहेज रहित विवाह का आयोजन समाजसेवी राम सकल सिंह पटेल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उमेश राय समाजसेवी व संचालन संयुक्त रूप से रविशंकर यादव कल्पनाथ सिंह ने किया। नानजी भाई खीमजी भाई ठक्कर अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी मुंबई मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बाबूलाल सिंह समाजसेवी मुंबई रहे । मुख्य अतिथि नानजीभाई खेमजी भाई ठक्कर ने वर वधु को संबोधित करते हुए कहा कि इस पुनीत कार्य में बड़े लोगों को जुटना चाहिए। वर-वधू लक्ष्मी नारायण के रूप होते हैं ।दहेज रहित विवाह से बचे पैसे को बैंक में रखें और उससे आने वाले संतान को अच्छी शिक्षा प्रदान करें हमारा भारत शिक्षा में पीछे है ।घर को मंदिर बनाओ मां बाप भगवान से भी बड़े हैं इनका सम्मान करना चाहिए जिससे समाज का उद्धार होता है ।बेटी का हमें सम्मान करन चाहिए। बेटी की वजह से ही हम हैं पहले बहुत भ्रूण हत्या होती थी अब कम हो रहा है । जब सरस्वती आएगी लक्ष्मी को आना पड़ेगा जो लोग भ्रूण हत्या करते हैं उनको सात जन्मो तक पाप लगता है ।हम लोग मिलकर दिल से इस पुनीत कार्य मे सम्मिलित हो जिससे समाज व देश का भला हो । आयोजक राम सकल सिंह पटेल समाज सेवी ने कहा कि यह 14वां दहेज रहित सामूहिक विवाह है जिसमें 127 बर बधुओं ने नामांकन कराया था। जिसमें तीन मुस्लिम जोड़े सहित 117 वर वधू आज अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लेते हुए गृहस्थाश्रम में प्रवेश की किए इस सामुहीक विवाह मे अब तक 4711 दहेज रहित शादियां हो चुकी हैं आगे भी यह कार्यक्रम जारी रहेगा। विशिष्ट अतिथि सपना पांडे वृंदावन ने कहा कि दहेज प्रथा बंद करना चाहिए इससे अच्छी जगह कोई नहीं है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा तभी सार्थक होगा। बेटियां दो कुल की परंपरा को आगे बढ़ाती है ,बेटी है तो हम हैं ,बेटी एक खिलौना नहीं है हम सबको इसका पालन करना चाहिए ।वैदिक रीति रिवाज से दहेज रहित सामूहिक विवाह संपन्न हुआ ।जिसमें आचार्य प्रमोद आर्य ने विधिवत सभी मांगलिक कार्य मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न कराया । इस समारोह में तीन मुस्लिम जोड़ों का निकाह मौलवी डॉक्टर असद इदरीशने कराया ।जिसमें सभी जोड़ों के गवाह उपस्थित रहे ।इस सामुहीक विवाह मे पुलिस व्यवस्था में राजकुमार सिंह थानाध्यक्ष रौनापार सहित चार थानों की पुलिस शांति व्यवस्था के लिए मुस्तैद रही ।शांति रूप से कार्यक्रम संपन्न हुआ ।दहेज रहित सामूहिक विवाह में गायक कलाकार अशोक लाल यादव ,नागेंद्र सिंह पटेल ने विवाह गीत गाकर दर्शकों का मन मोह लिया ।दहेज व विवाह गीत सुनकर लोग भावुक हो गए ।
पढ़े-लिखे जोड़ों ने भी सामूहिक विवाह में शादी किया जिसमे रामजीत राजकुमार निवासी गढ़वाल बुजुर्ग ने एमबीए लखनऊ से किया है उसकी पत्नी कुमारी रेखा बीएससी किया है अमित पुत्र सुखराम ग्राम जहानागंज ने बीए किया है उसकी पत्नी कंचन पुत्री रमेश ग्राम का काखभार बीएससी की पढ़ाई कर रही है। वर वधु के विदाई में ड्रम सेट ,मंगलसूत्र, पायल 5 किलो मिठाई व साड़ी सेट दिया गया ।इस अवसर पर मंच पर मनीष मिश्र उर्फ पिंटू पुर्व ब्लाक प्रमुख अजमतगढ़ ,उमेश राय समाजसेवी ,अभय राय ,परमानंद पटेल ,ओम प्रकाश ग्राम प्रधान ,पूर्व विधायक सगड़ी का अभय नारायण पटेल ,ओमप्रकाश वर्मा ,हीना देसाई,बीडीसी कल्पनाथ राम ,जगन्नाथ ,सोभनाथ प्रधान ,जय राम सिंह पटेल, लल्लन सिंह पटेल ,शिव कुमार मौर्य, वीरेंद्र पटेल ,संतोष पटेल आदि उपस्थित रहे।