आज़मगढ़।
रिपोर्ट: मनोज चतुर्वेदी
आजमगढ़ 24 अप्रैल-- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया है कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत लाकडाउन की अवधि में 6 माह से 3 वर्ष के तक बच्चे, 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं को आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से 20 अप्रैल से 24 अप्रैल 2020 तक पुष्टाहार का वितरण कराया गया है।
उन्होने बताया कि अब तक कुल 12 परियोजनाओं में 6 माह से 3 वर्ष तक के कुल 116308 बच्चों के सापेक्ष 111687 बच्चे, 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के कुल 63403 बच्चों के सापेक्ष 61063 बच्चे एवं 43082 गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं के सापेक्ष 41759 महिलाओं को पोषाहार वितरित कराया गया है। पोषाहार वितरण में 6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चों को टेक होम राशन के रूप में एनर्जी डेन्स, वीनिंग फुड, एनर्जी डेन्स मीठी दलिया, एनर्जी डेन्स नमकीन दलिया के 1-1 पैकेट, कुल 3 पैकेट, 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों को मार्निंग स्नैक्स के रूप में एनर्जी डेन्स लड्डू प्रीमिक्स, एनर्जी डेन्स नमकीन दलिया, एनर्जी डेन्स मीठी दलिया के आधा-आधा पैकेट, कुल डेढ़ पैकेट तथा गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को टेक होम राशन के रूप मंे एनर्जी डेन्स लड्डू प्रीमिक्स, एनर्जी डेन्स नमकीन दलिया, एनर्जी डेन्स मीठी दलिया के 1-1 पैकेट, कुल तीन पैकेट पोषाहार वितरित किया गया।
अभी 11 परियोजनाओं में पुष्टाहार का वितरण कराया जाना अवशेष है, जिनको 27 अप्रैल से 30 अप्रैल 2020 तक डोर-टू-डोर पुष्टाहार का वितरण करा दिया जायेगा।
इसी के साथ ही साथ आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु मास्क भी उपलब्ध कराया गया।
जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अबतक 12 परियोजनाओं में 6 माह से 3 वर्ष तक बच्चे, 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चे तथा गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को जो पोषाहार का वितरण कराया गया है, उसकी सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करंे, सूची के अनुसार कन्ट्रोल रूम के माध्यम से प्रत्येक गर्व के 2-2 लाभार्थियों से पूछताछ की जायेगी कि उनको पुष्टाहार प्राप्त हुआ है कि नही।