कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने निराश्रित निर्धन व गरीब परिवारों को बितरित की रासन सामग्री।

लखीमपुरखीरी।

रिपोर्ट: पंकज शुक्ला

गोला गोकर्ण नाथ खीरी 

  गोला कैंप कार्यालय भारत भूषण कालोनी गोला गोकरननाथ लखीमपुर खीरी पर जिन लोगों के पास न राशन कार्ड ना जॉब कार्ड ऐसे परिवार जनों को (कांग्रेस सिपाही) गणों ने अपने पास एवं समर्थकों के सहयोग से राहत सामग्री का वितरण  अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी खीरी प्रहलाद पटेल की निगरानी में किया गया जिसमें लगभग दो दर्जन से जायदा गरीब महिलाएं एवं पुरुष को राहतसामग्री वितरित की गई राहत सामग्री में 4 किलो चावल, 3 किलो आटा, 1 किलो चीनी, 1 किलो दाल, 1 किलो आलू, 1 किलो प्याज, आधा किलो नमक, दो पैकेट बिस्किट, सरसों का तेल, धनिया ,हल्दी ,मिर्च पाउडर आदि का पैक रहता है।शेष गरीबों को आगामी 8 अप्रैल का समय दिया गया जिन्हें राहत सामग्री दी जाएगी उनके नाम लिख लिए और यह भी बताया गया यह अभियान कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव माननीय श्रीमती प्रियंका गांधी के आवाहन पर अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी माननीय अजय कुमार लल्लू भैया के दिशा निर्देश एवं जिला प्रभारी कुमुद गंगवार  प्रदेश सचिव की देखरेख में पूरे जनपद में चल रहा है (कांग्रेस सिपाही) अपने-अपने क्षेत्रों में हर प्रकार की मदद इस लाकडाउन के दरमियान में प्रशासन के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए सहयोग कर रहे हैं विधानसभा गोला क्षेत्र के लिए यह कार्यक्रम भारत भूषण कालोनी निज आवास प्रहलाद पटेल सदस्य जिला पंचायत खीरी के द्वारा संचालित है इसमें प्रमुख रूप है शहजेंद्र दीक्षित ,के के मिश्रा, प्रेम कुमार वर्मा, रामकुमार वर्मा ,नबी हुसेन ,अमित गुप्ता, शुभम अग्निहोत्री, रवी लोहिया, विपुल गुप्ता, संतोष कुमार शर्मा ,मतीन शाह ,इमदाद रजा, आदि कांग्रेश सिपाही अपना समय और सहयोग बराबर दे रहे हैं और देने को तैयार हैं।
और नया पुराने