मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।
सगड़ी।
आजमगढ़।
आजमगढ़ 01 अप्रैल-- कोरोना वायरस के दृष्टिगत जनपद लाकडाउन की स्थिति में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बघावर ब्लाक पवई एवं इब्राहिमपुर ब्लाक पवई में कोटे की दुकानों पर राशन वितरण का निरीक्षण किया गया। उन्होने निर्देश दिया कि राशन वितरण में किसी भी प्रकार की शिकायत नही मिलनी चाहिए।