17 जून को आएंगे जनपद में राज्यमंत्री, विभागीय अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आजमगढ़ 16 जून-- मा0 राज्यमंत्री, ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग/संसदीय कार्य, उ0प्र0 आनन्द स्वरूप शुक्ला का जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 17 जून 2020 को जनपद बलिया से प्रस्थान कर 12ः30 बजे ग्राम0 सिकन्दरपुर अहमा, ब्लाक महराजगंज, आजमगढ़ में आगमन होगा।तत्पश्चात मा0 राज्यमंत्री जी 13ः30 बजे से 15ः00 बजे तक यूपीएसआरएलएम एवं मनरेगा के कार्याें का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। 15ः30 बजे से 16ः30 बजे तक विभाग भवन के सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। 16ः30 बजे से 17ः00 बजे तक विकास भवन में प्रेस एवं मीडिया प्रतिनिधि से वार्ता करेंगे। उसके बाद मा0 राज्यमंत्री जी 17ः00 बजे से 18ः00 बजे तक लोनिवि0 के निरीक्षण गृह में भाजपा जिलाध्यक्ष/पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। उसके बाद मा0 राज्यमंत्री जी 18ः00 बजे जनपद आजमगढ़ से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

और नया पुराने