कोरोना महामारी को हराने के लिए सरकार, समाजिक संगठन और आम जनता मिलकर ये लड़ाई लड़ रहे है।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आजमगढ़ 03 जुन -- आज जहां पूरा विश्व कोरोना जैसे महामारी से जंग लड़ रहा है, तो वही इस महामारी को हराने के लिए सरकार, समाजिक संगठन और आम जनता मिलकर ये लड़ाई लड़ रहे है। कोविड-19 महामारी में बचाव व नियन्त्रण के दृष्टिगत एचडीएफसी बैंक के सर्किल प्रमुख मनीष टंडन के निर्देशानुसार एचडीएफसी बैंक शाखा एलवल आजमगढ़ के तरफ से कलस्टर हेड दीपक झा, शाखा प्रबन्धक अमीत तिवारी, एरिया हेड शरद सुधीर द्वारा जिलाधिकारी को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों हेतु 50 पीपीई कीट, 100 फेस शील्ड एवं एन-95 मास्क सहित कुल लगभग 350 मास्क उपलब्ध कराया गया। 
कलस्टर हेड दीपक झा ने बताया कि एचडीएफसी समूह ने पीएम केयर फण्ड मं 150 करोड़ धनराशि का योगदान दिया है और देश के लिए अधिक से अधिक योगदान करने के लिए एचडीएफसी बैंक सदा तत्पर रहेगा।

और नया पुराने