बाइक की टक्कर में डिग्गी में रखी पुरानी करेंसी सड़क पर बिखरी, पुलिस ने युवकों को लिया हिरासत में पूछताछ जारी।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: ब्यूरो

आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़-गोरखपुर मुख्य मार्ग पर स्थित रसूलपुर नरई गांव के समीप बुधवार की दोपहर को दो बाइकों की भिड़ंत हो गयी। तेज आवाज के साथ हादसा हुआ तो बचाव को लोग भागकर मौके पर जा पहुंचे। वहां सड़क पर पुरानी करेंसी की गड्डियां पड़ी देख लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं। मौके पर पंहुची जीयनपुर पुलिस ने सात लाख की पुरानी करेंसी एवं बाइक को भी अपने कब्जे में ले लिया। बाइक सवार युवकों एवं शहर के एक व्यापारी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
शहर के एलवल मोहल्ल निवासी अंकुर यादव (21) पुत्र रामाश्रय यादव व डब्बू कुमार (19) पुत्र छेदी राम बुधवार की दोपहर को एक बाइक से गोरखपुर से आजमगढ़ की ओर जा रहे थे। रसूलपुर नरईपुर पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे थे कि सामने से आ रही बाइक से जा टकराई। बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। इनकी बाइक की डिग्गी में रखी पुरानी करेंसी सड़क पर बिखर गयी। नोटों की गड्डियां देख ग्रामीण भी सकते में आ गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जीयनपुर कोतवाल गजानंद चौबे मौके पर पहुंच गए। सिपाहियों ने सड़क पर बिखरी पुरानी करेंसी को कब्जे में ले लिया। इधर भागने का प्रयास कर रहे दोनों घायल युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। कोतवाल ने बताया कि उक्त दोनों युवकों के पास से जो पुरानी करेंसी मिली है, उनमें से पांच -पांच सौ के 1004 और एक-एक हजार के 198 नोट हैं।

और नया पुराने