जिलाधिकारी ने महामृत्युंजय हॉस्पिटल का किया निरीक्षण, पेशेंट से फोन पर उनके बारे में जानकारी ली जानकारी।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आजमगढ़ 03 जून-- जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा एल-1 अस्पताल महा मृत्युंजन डेण्टल कालेज इटौरा तथा एल-1 अस्पताल के समकक्ष बनाये जा रहे जयपुरिया स्कूल मीरिया रेहड़ा, कन्धरापुर तहसील सगड़ी व दुर्गा जी इण्टर कालेज सेहदा तहसील सदर का निरीक्षण किया गया।
एल-1 अस्पताल महामृत्युंजय कालेज इटौरा के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा भर्ती 04 मरीजों से फोन से बातचीत की गयी, उनसे पूछा गया कि खाना समय से मिल रहा है कि नही और डाक्टर/नर्स समय से देखने आ रहे हैं कि नही। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने मरीजों को खाने के साथ प्लास्टिक के चम्मच व गिलास उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि खाने के बाद प्लास्टिक के चम्मच व गिलासों को एक निश्चित स्थान पर डस्टबिन में ही रखवाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि समय से मरीजों को आयुष काढ़ा व लंच/खाना की व्यवस्था समय से उपलब्ध कराते रहें, जिससे मरीजों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि भर्ती मरीजों के बेडशीट को प्रतिदिन बदलवाना सुनिश्चित करें। 
इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा एल-1 अस्पताल के समकक्ष बनाये जा रहे अस्पताल जयपुरिया स्कूल मीरिया रेहड़ा, कन्धरापुर तहसील सगड़ी व दुर्गा जी इण्टर कालेज सेहदा तहसील सदर का निरीक्षण किया गया। 
जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त दोनो अस्पतालों में मरीजों के भर्ती के लिए 200 बेड की व्यवस्था की जा रही है। इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा शौचालय का निरीक्षण किया गया। यह भी देखा गया कि शौचालय पर्याप्त मात्रा में है कि नही, जिससे कि मरीजों को आइसोलेट करने के बाद किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। जिलाधिकारी द्वारा उक्त अस्पताल में लगाये गये बेड व कमरों का निरीक्षण किया गया। 
जिलाधिकारी ने बताया कि एल-1 अस्पताल महामृत्युंजय कालेज इटौरा में 75 प्रतिशत बेड भर जाने पर अन्य कोरोना पाजीटिव मरीजों को जयपुरिया स्कूल व दुर्गा जी इण्टर कालेज में भर्ती कराया जायेगा। 
इस अवसर पर सीएमओ डाॅ0 एके मिश्रा, एसडीएम सदर रावेन्द्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 
  

और नया पुराने