आज़मगढ़।
रिपोर्ट: शैलेंद्र शर्मा
आजमगढ़ : सन 2020 मैं पूरा विश्व कोरोना महामारी की चपेट में रहा भारत समेत विश्व के लगभग समस्त देशों में कोरोना का खौफ रहा वर्तमान में देश में करीब एक करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं लेकिन नए साल में खुशखबरी है कि अब देश के अंदर कोरोना की वैक्सीन लगा जाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
आजमगढ़ में भी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जोर शोर से चल रही है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके मिश्र ने बताया की जिला अस्पताल के अंदर अपर निदेशक के स्टोर के कोल्ड चेन सेंटर बनाया जा रहा है जो 5 जनवरी तक बनकर तैयार हो जाएगा। कोल्ड चैन सेंटर का हाल ही में नोडल अधिकारी के रविंद्र नायक ने निरीक्षण किया था ।सीएमओ ने बताया की गोल्ड चेन के अंदर चार बड़े रेफ्रिजरेटर रखे जाएंगे जो आ चुके हैं और एक रेफ्रिजरेटर के अंदर 60 हजार वैक्सीन रखी जाएगी इस तरह से 2 लाख 40 हजार वैक्सीन की डोज रेफ्रिजरेटर के अंदर रखी जाएगी ।
वैक्सीन सबसे पहले प्राइवेट और निजी क्षेत्र के हेल्थ वर्कर को लगेगी जिसके लिए जनपद में 15000 डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ ने रजिस्ट्रेशन कराया है उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया 3 दिन चलेगी इसमें प्रत्येक सेंटर से 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी ।सीएमओ ने बताया कि दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर और तीसरे चरण में 50 साल से ऊपर के व्यक्ति तथा जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं उन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी।