मतदाता सूची में गड़बड़ी पर ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार को घेरा, किया प्रदर्शन, सौपा ज्ञापन।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

बीएलओ पर 700 लोगो को मतदाता सूची से नाम गायब करने का लगाया आरोप।

लाडो एव बलिया कल्याण पुर के दर्जनो ग्रामीणों ने मतदाता सूची को लेकर किया प्रदर्शन।

आज़मगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के ब्लॉक बिलरियागंज अंतर्गत बलिया कल्याणपुर एवं लाडो गांव के दर्जनों की संख्या में दोपहर लगभग 3:00 बजे महिला व पुरुष  मतदाता सूची से नाम गायब होने को लेकर नायब तहसीलदार का घेराव किया व जमकर प्रदर्शन किया।
 वहीं उन्होंने नायब तहसीलदार का घेराव करते हुए कहा कि साहब बीएलओ द्वारा हमको मताधिकार से वंचित करने के लिए मतदाता सूची से नाम काट दिया गया है।ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर मांग की की दोनों ही ग्रामपंचायत में लगभग 700 लोगों के नाम मतदाता सूची से गायब हो गए हैं  उन्होंने बीएलओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो भी बीएलओ सूची जमा की थी वह हमें रिसीव कराई गई थी।पर मतदाता सूची में नाम सम्मिलित नहीं किया गया।जिसको लेकर ग्रामीणों ने तहसील पर जबरदस्त घेराव व प्रदर्शन कर कर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सुबह लगभग 1:00 बजे ट्राली ट्रैक्टर व सवारी गाड़ियों से दर्जनों की संख्या में महिला पुरुष तहसील पहुंचे और तहसील पर पहुंचकर जमकर प्रदर्शनकरने लगे। तभी नायब तहसीलदार आए और उनका ग्रामीणों ने घेराव करते हुए ज्ञापन सौप कर उपजिलाधिकारी सगड़ी का इंतजार करते रहे। देर शाम लगभग 4:00 बजे जब उपजिलाधिकारी सगड़ी अरविंद कुमार सिंह तहसील पर पहुंचे तो उनके आवास पर ग्रामीण पहुंच गए तो होमगार्डों ने समझा-बुझाकर तहसील कार्यालय पर भेजा। जहां पर ज्ञापन देते हुए उन्होंने कहा कि 3 दिन का समय बचा है, आप तत्काल ब्लॉक बिलरियागंज पहुंचकर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं अन्यथा दिक्कत खड़ी हो सकती है। उन्होंने ज्ञापन लेकर एडीओ पंचायत बिलरियागंज को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए तब जाकर ग्रामीण माने। इस दौरान शिव सागर चौहान, संतोष गौड़, रमेश यादव, सुमित्रा, मनसा, बीना, सेराज, अनीस अहमद, अब्दुलही, रामनिवास, नागेश्वर,आदि रहे।

और नया पुराने