भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का मनाया गया स्थापना दिवस।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

 आज़मगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के सराय सागर मालटारी बाजार में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया। जिला मंत्री परिषद के सदस्य कमला राय ने बताया देश की आजादी के लिए  और देश में समाजवाद लाने के लिए भारतीय कम्युनिस्ट की स्थापना सन 1925 में मजदूर भवन कानपुर में 26 दिसंबर को किया गया। जिसकी अध्यक्षता हसरत मोहनी ने किया था। 
पार्टी के स्थापना के बैठक में अजय घोष, मुजफ्फर हुसैन, बी घाटे, गंगाधर अधिकारी, दर्शन कनेडियन, सोहन सिंह जोश, आदि  देश के नेता उपस्थित रहे। 
         
वही बैठक के दौरान कमला राय ने बताया कि- आज भी समाजवाद लाने के लिए और देश में किसानों की हक की लड़ाई के लिए कम्युनिस्ट पार्टी हमेशा तत्पर रहती है। बैठक में राम दरस  राय,  शिवचंद सिंह, श्यामा सिंह,  अनिल मौर्य, राम आशीष पटेल, बृजेश, अभिषेक आदि लोग मौजूद रहे।

और नया पुराने