आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आजमगढ़ 30 दिसम्बर-- जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास खण्ड स्तर पर किसानों की समस्याओं का निस्तारण किये जाने के सम्बन्ध में कृषि विभाग, पशुपालना, गन्ना, विद्युत, शारदा सहायक खण्ड-32 के अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
विकास खण्ड पल्हनी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत लाभार्थियों को लाभ नही मिला पा रहा है एवं विकास खण्ड सठियाॅव व रानी की सराय में कृषि रक्षा रसायन उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त विकास खण्डों में कृषि रसायन की उपलब्धता एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत लाभ नही मिला पा रहा है तो उसको एक सप्ताह के अन्दर लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने शारदा सहायक खण्ड-23 के एक्सीयन को निर्देशित करते हुए कहा कि कल से नहरों में रोस्टर के अनुसार टेल तक पानी पहुॅचाना सुनिश्चित करें, जिससे किसानों के रबी की फसल की सिंचाई करने में कोई असुविधा न हो।
अधिशासी अभियन्ता शारदा सहायक खण्ड-23 ने बताया कि जनपद-जौनपुर के तेलीतारा क्रास रेगुलेटर से दिनांक 30 दिसम्बर 2020 को रात्रि से जनपद आजमगढ़ की नहरों से सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध हो रहा है तथा दिनांक 01 जनवरी 2021 से प्राप्त पानी में से ठेकमा राजवाहा जो तहसील मार्टिनगंज, मेंहनगर एवं लालगंज की नहरों को एक सप्ताह तक संचालित किया जायेगा तथा बचत पानी को आजमगढ़ राजवाहा में दिया जायेगा। इसी प्रकार एक सप्ताह बाद आजमगढ़ राजवाहा में पानी दिया जायेगा, जिससे तहसील मार्टिगंज, फूलपुर, निजामाबाद, सदर के नहरों का संचालन किया जायेगा तथा बचत पानी से ठेकमा राजवाहा को संचालित किया जायेगा तथा दोहरीघाट लिंक नहर एवं निजामाबाद राजवाहा में दिनांक 01 जनवरी 2021 से पानी का संचालन किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने जिला गन्ना अधिकारी को निर्देश दिये कि विद्युत विभाग में जो सब्सिडी बकाया है, उसे प्राप्त कर पिछले वर्ष के गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी गो-आश्रय स्थल बनाये जा रहे हैं, उसे जल्द से जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित करें एवं जनपद में जो छुट्टे पशु घूम रहे हैं, उनको भी संबंधित गो आश्रय स्थल में रखवाना सुनिश्चित करें।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बैंक लोन, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा योजना, छुट्टे पशु, नहरों में टेल तक पानी, गन्ना एवं धान क्रय आदि शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, जिला कृषि अधिकारी डाॅ0 उमेश कुमार गुप्ता, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ0 वीके सिंह, शारदा सहायक खण्ड 32 के एक्सीयन, जिला गन्ना अधिकारी अशर्फी लाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।