आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आजमगढ़ 26 दिसम्बर-- सीमा पत्नी राहुल ग्राम पंचायत-निकासीपुर की निवासी है। जब सितम्बर 2018 में सी0आर0पी0 दीदी समूह गठन करने के लिए आई तो सीमा दीदी समूह में नही जुड़ रही थी, कहती थी कोई फायदा नही है, लेकिन सीआरपी दीदी के बहुत कहने के बाद समूह में जुड़ी। सीमा दीदी समूह में सचिव पद पर है। समूह गठन होने के बाद समूह का खाता खुला, इसके बाद समूह में स्टार्टअप 1500 रू0 आया। जिसमें समूह की दीदी दरी बक्शा इत्यादि लेकर समूह की बैठक और बचत करने लगी। इसी बीच में इनका M1, M2, M3 प्रशिक्षण हुआ, जिसमे समूह के बारे में विस्तृत बताया गया।इसके बाद सीमा दीदी का समूह में ज्यादा मन लगने लगा और नियमित बैठक बचत सब लोग करने लगी। इनके समूह का नाम अमर उजाला आजीविका स्वयं सहायता समूह है, जिसमें 10 सदस्य है। समूह को जब 3 माह पूर्ण हो गये तो RF की धनराशि 15000 रू0 आयी, तो सीमा दीदी ने कहा कि हम कुछ करना चाहते है, जिस पर विमलेश ब्लाक मिशन प्रबन्धक द्वारा प्रेरणा जलपान गृह के बारे में बताया गया और सीमा दीदी ने तैयार होकर कहा हम प्रेरणा जलपान गृह ब्लाक में खोलेंगे। जिसके क्रम में खण्ड विकास अधिकारी और ब्लाक मिशन प्रबंधक विमलेश के सयुक्त प्रयास में 9 नवम्बर 2018 को विकास खण्ड मार्टिनगंज मे प्रेरणा जलपान गृह सीमा दीदी ने खोला, जिसमें उनके द्वारा चाय, समोसा, घाटी, चना, टिकिया, मिठाई और लन्च पैकेट का आर्डर भी लिया जाता है। अब उनकी महीने की आय 9000 रू0 आय जमा होती है।