एसपी ग्रामीण ने थाना समाधान दिवस पर सुनी फरियादियो की फरियाद।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

चौकी इंचार्ज अजमतगढ़ को लगाई फटकार।

कुल छः शिकायती प्रार्थना पत्रों में दो का मौके से निस्तारण।

आजमगढ़: जीयनपुर कोतवाली पर शनिवार को थाना समाधान दिवस पर पहुंचे एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ ने फरियादियों की फरियाद सुनते हुए कोतवाल व मातहत कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि- थाना समाधान दिवस पर आने वाले मामलों को त्वरित गति से प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करते हुए सुनवाई की जाए, जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न ना हो पाए।
वहीं उन्होंने मसोना गांव में दशहरा के दौरान अराजक तत्वों द्वारा बाजार में की गई फायरिंग आदि को लेकर विवेचक राजकुमार तिवारी चौकी इंचार्ज अजमतगढ़ द्वारा स्पष्ट जवाब ना देने पर जमकर फटकार लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी । थाना समाधान दिवस पर पुल 6 मामले आए, जिसमें 2 पुलिस के और 4 राजस्व के थे जिनमें से दो मामलों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया बाकी शेष मामलों के लिए पुलिस व राजस्व की टीम बनाकर निस्तारण के लिए गांव में भेज दी गई । वही बेरमा गांव के राम विनय सिंह पुत्र रामनरेश सिंह ने आरोप लगाया कि- मेरे गांव के कुछ दबंगों द्वारा 25 नवंबर को मेरी बोई गई गेहूं की फसल को उलट दिया जिस पर हमने तहसीलदार व उपजिलाधिकारी सगड़ी को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया ।
जिस पर उन्होंने लेखपाल व कानूनगो से आख्या मांगी गई थी ।जबकि पूर्व में लेखपाल द्वारा उक्त चक की पैमाइश की गई थी। उसके बावजूद दबंगों द्वारा मेरी बोई गई फसल को पलट दिया जिसको लेकर उन्होंने एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ से गुहार लगाते हुए कहा कि- साहब मेरी बोई गई फसल को दबंगों द्वारा जोत दी गई है जिस पर मुकदमा दर्ज करते हुए कठोर कार्रवाई की जाए ।
वही लेखपाल द्वारा रिपोर्ट लगाई गई की उक्त लगभग 5 बिस्वा खेत में जबरदस्ती फसल उलट दी गई है जिस पर कार्रवाई की आवश्यकता है । इस दौरान कोतवाल नंद कुमार तिवारी राजस्व निरीक्षक वीरेंद्र मिश्रा हरिश्चंद्र राय,अरुणकुमार गुप्ता,सोनी,गरिमा गौड़ आदि उपस्थित थे।

और नया पुराने