आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
संकुल प्रभारियों की बैठक में समस्त अध्यापको को घर जाकर पढ़ाने को निर्देश।
वाट्सएप एव आकाशवाणी, दूरदर्शन से पढ़ने को करेंगे प्रेरित।
आज़मगढ़: सगड़ी तहसील के शिक्षा क्षेत्र अजमतगढ़ के प्राथमिक विद्यालय दाममहुला पर न्याय पंचायत कांखभार के संकुल शिक्षक की एक बैठक आयोजित की गई जिसमे कुल आठ प्राथमिक एव जूनियर विद्यालयों के अध्यापको के साथ बैठक की गई।
बैठक में समस्त अध्यापक आपस में विचार -विमर्श हुआ जिसमें ई- पाठशाला के अंतर्गत प्रत्येक सप्ताह राज्य स्तर से प्राप्त पठन सामग्री को बच्चों के बीच व्हाट्सएप के माध्यम से शेयर किया जाना एव बच्चों एवं अभिभावकों को आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के माध्यम से प्रदान की जाने वाली शैक्षिक सामग्री को सुनने एवं देखने के लिए प्रेरित करना। प्रत्येक विद्यालय में आधारशिला एवं ध्यानाकर्षण कार्यक्रम संचालित करने के लिए इसकी कार्य योजना बनाना। प्रत्येक अध्यापक द्वारा शिक्षण हेतु शिक्षण योजना का निर्माण करना। अधिक से अधिक अभिभावकों एवं बच्चों के मोबाइल में रीड अलांग ऐप एवं दीक्षा एप इंस्टॉल कराते हुए उनके नियमित उपयोग हेतु प्रेरित किया जाना शामिल है ।विद्यालयों में समय का उपयोग अधिक से अधिक टीचिंग लर्निंग मैटेरियल निर्मित करने के लिए करने हेतु सुझाव दिया गया। इसके लिए तीली- बंडल एवं चार्ट की समुचित व्यवस्था हेतु निर्देश दिए गए। शिक्षक संदर्शिका ,आधारशिला संदर्शिका,सहज पुस्तक एवं तीनों पूर्व में प्राप्त कराए गए माड्यूल्स का गहन अध्ययन शिक्षकों के द्वारा किए जाने हेतु सुझाव दिए गए।
विद्यालय में सक्रिय पुस्तकालय एवं उसके रखरखाव की भी आवश्यक जानकारी दी गई।शिक्षकों के द्वारा बच्चों को उनके घर जाकर के शिक्षा प्रदान करने हेतु मुहल्ला पाठशाला जैसे अभिनव प्रयासों को प्रारंभ करने हेतु सुझाव दिया गया एवं जो विद्यालय पहले से ही इस कार्यक्रम को संचालित कर रहे हैं उन शिक्षकों की सराहना भी की गई। बैठक में विद्यालयों के कायाकल्प योजना हेतु कराए जाने वाले कार्यो की भी प्रगति की समीक्षा की एवं सभी छात्रों को ड्रेस वितरण एवं स्वेटर वितरण हेतु तत्परता से कार्य करने के लिए भी निर्देशित किया गया। बैठक में ए आर. पी.कमलनयन यादव,अनिल कुमार मिश्र,कुसुम पांडेय, विमल प्रकाश के साथ-साथ अरविंद कुमार,अंशु राय, दिनेश कुमार पांडे,अवधेश कुमार,तारा प्रसाद,राम अशीष राय,अविनाश शाही,राधिका गोड़,अनीता यादव,मीरा यादव,किरण सिंह ,लक्ष्मी देवी ,पार्थ सारथी एवं प्रतिमा राय आदि शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
विद्यालय में सक्रिय पुस्तकालय एवं उसके रखरखाव की भी आवश्यक जानकारी दी गई।शिक्षकों के द्वारा बच्चों को उनके घर जाकर के शिक्षा प्रदान करने हेतु मुहल्ला पाठशाला जैसे अभिनव प्रयासों को प्रारंभ करने हेतु सुझाव दिया गया एवं जो विद्यालय पहले से ही इस कार्यक्रम को संचालित कर रहे हैं उन शिक्षकों की सराहना भी की गई। बैठक में विद्यालयों के कायाकल्प योजना हेतु कराए जाने वाले कार्यो की भी प्रगति की समीक्षा की एवं सभी छात्रों को ड्रेस वितरण एवं स्वेटर वितरण हेतु तत्परता से कार्य करने के लिए भी निर्देशित किया गया। बैठक में ए आर. पी.कमलनयन यादव,अनिल कुमार मिश्र,कुसुम पांडेय, विमल प्रकाश के साथ-साथ अरविंद कुमार,अंशु राय, दिनेश कुमार पांडे,अवधेश कुमार,तारा प्रसाद,राम अशीष राय,अविनाश शाही,राधिका गोड़,अनीता यादव,मीरा यादव,किरण सिंह ,लक्ष्मी देवी ,पार्थ सारथी एवं प्रतिमा राय आदि शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
एसपी ग्रामीण ने थाना समाधान दिवस पर सुनी फरियादियो की फरियाद।
चौकी इंचार्ज अजमतगढ़ को लगाई फटकार।
कुल छः शिकायती प्रार्थना पत्रों में दो का मौके से निस्तारण।
आजमगढ़: जीयनपुर कोतवाली पर शनिवार को थाना समाधान दिवस पर पहुंचे एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ ने फरियादियों की फरियाद सुनते हुए कोतवाल व मातहत कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि- थाना समाधान दिवस पर आने वाले मामलों को त्वरित गति से प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करते हुए सुनवाई की जाए, जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न ना हो पाए।
वहीं उन्होंने मसोना गांव में दशहरा के दौरान अराजक तत्वों द्वारा बाजार में की गई फायरिंग आदि को लेकर विवेचक राजकुमार तिवारी चौकी इंचार्ज अजमतगढ़ द्वारा स्पष्ट जवाब ना देने पर जमकर फटकार लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी । थाना समाधान दिवस पर पुल 6 मामले आए, जिसमें 2 पुलिस के और 4 राजस्व के थे जिनमें से दो मामलों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया बाकी शेष मामलों के लिए पुलिस व राजस्व की टीम बनाकर निस्तारण के लिए गांव में भेज दी गई । वही बेरमा गांव के राम विनय सिंह पुत्र रामनरेश सिंह ने आरोप लगाया कि- मेरे गांव के कुछ दबंगों द्वारा 25 नवंबर को मेरी बोई गई गेहूं की फसल को उलट दिया जिस पर हमने तहसीलदार व उपजिलाधिकारी सगड़ी को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया ।जिस पर उन्होंने लेखपाल व कानूनगो से आख्या मांगी गई थी ।जबकि पूर्व में लेखपाल द्वारा उक्त चक की पैमाइश की गई थी। उसके बावजूद दबंगों द्वारा मेरी बोई गई फसल को पलट दिया जिसको लेकर उन्होंने एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ से गुहार लगाते हुए कहा कि- साहब मेरी बोई गई फसल को दबंगों द्वारा जोत दी गई है जिस पर मुकदमा दर्ज करते हुए कठोर कार्रवाई की जाए ।वही लेखपाल द्वारा रिपोर्ट लगाई गई की उक्त लगभग 5 बिस्वा खेत में जबरदस्ती फसल उलट दी गई है जिस पर कार्रवाई की आवश्यकता है । इस दौरान कोतवाल नंद कुमार तिवारी राजस्व निरीक्षक वीरेंद्र मिश्रा हरिश्चंद्र राय,अरुणकुमार गुप्ता,सोनी,गरिमा गौड़ आदि उपस्थित थे।
लूट की योजना बनाते दो गिरफ्तार तीन फरार।
लूटेरों ने पुलिस टीम पर किया फायर।
तमंचा के साथ चोरी के तीन जनरेटर बरामद।
आजमगढ़: जीयनपुर थाना क्षेत्र के जीयनपुर बिलरियागंज मार्ग पर मालटारी से पुर्व नदौरा नहर पुलिया के समीप रात्रि 8:40 पर लूट की योजना बनाते समय जीयनपुर एसएसआई संजय सिंह मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी की जिसके उपरांत चोरो ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया।जिस पर पुलिस ने कुछ ही देर में 2 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
जबकि मौके सेेके तीन फरार हो गए सोनू सोनकर पुत्र बे लास सोनकर निवासी समता नगर थाना जीयनपुर उम्र 22 वर्ष जिसके पास से एक देसी तमंचा व दो जिंदा और एक खोखा 315 बोर कारतूस बरामद किया गया।वही दूसरा श्यामसुंदर राजभर पुत्र वासुदेव राजभर निवासी मसोना थाना जीयनपुर उम्र 36 वर्ष जिसके पास से एक चाकू बरामद किया गया पूछताछ के उपरांत उन्होंने बताया कि फरार नदीम पुत्र इकराम निवासी देवापार थाना जीयनपुर,अरविंद पुत्र मन्नु राम निवासी पुनापार थाना जीयनपुर,कलीम पुत्र इस्लाम निवासी शाहपुर नेवादा थाना जीयनपुर पांचो नदौरा नहर पुलिया के पास एकत्रित होकर चुनंहवा बाजार में लूट की योजना बना रहे थे जिसे मुखबिर की सूचना पर योजना बनाते समय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया वही उनके द्वारा पूर्व में चोरी की गई 3 जनरेटर अरविंद राम निवासी पुना पार के घर से जीयनपुर पुलिस ने बरामद किया।
जबकि मौके सेेके तीन फरार हो गए सोनू सोनकर पुत्र बे लास सोनकर निवासी समता नगर थाना जीयनपुर उम्र 22 वर्ष जिसके पास से एक देसी तमंचा व दो जिंदा और एक खोखा 315 बोर कारतूस बरामद किया गया।वही दूसरा श्यामसुंदर राजभर पुत्र वासुदेव राजभर निवासी मसोना थाना जीयनपुर उम्र 36 वर्ष जिसके पास से एक चाकू बरामद किया गया पूछताछ के उपरांत उन्होंने बताया कि फरार नदीम पुत्र इकराम निवासी देवापार थाना जीयनपुर,अरविंद पुत्र मन्नु राम निवासी पुनापार थाना जीयनपुर,कलीम पुत्र इस्लाम निवासी शाहपुर नेवादा थाना जीयनपुर पांचो नदौरा नहर पुलिया के पास एकत्रित होकर चुनंहवा बाजार में लूट की योजना बना रहे थे जिसे मुखबिर की सूचना पर योजना बनाते समय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया वही उनके द्वारा पूर्व में चोरी की गई 3 जनरेटर अरविंद राम निवासी पुना पार के घर से जीयनपुर पुलिस ने बरामद किया।
जीयनपुर पुलिस ने धारा 399, 402,307 आईपीसी 3/25 ,4/25 A एक्ट वह धारा 411 व 413 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार करने वालों में एसएसआई संजय सिंह एसआई अमरनाथ यादव एसआई उमेश कुमार हेड कांस्टेबल गुलशन मुकेश चित्रसेन संजय राजन अतुल इत्यादि लोग रहे।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का मनाया गया स्थापना दिवस।
आज़मगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के सराय सागर मालटारी बाजार में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया। जिला मंत्री परिषद के सदस्य कमला राय ने बताया देश की आजादी के लिए और देश में समाजवाद लाने के लिए भारतीय कम्युनिस्ट की स्थापना सन 1925 में मजदूर भवन कानपुर में 26 दिसंबर को किया गया। जिसकी अध्यक्षता हसरत मोहनी ने किया था।
पार्टी के स्थापना के बैठक में अजय घोष, मुजफ्फर हुसैन, बी घाटे, गंगाधर अधिकारी, दर्शन कनेडियन, सोहन सिंह जोश, आदि देश के नेता उपस्थित रहे।
वही बैठक के दौरान कमला राय ने बताया कि- आज भी समाजवाद लाने के लिए और देश में किसानों की हक की लड़ाई के लिए कम्युनिस्ट पार्टी हमेशा तत्पर रहती है। बैठक में राम दरस राय, शिवचंद सिंह, श्यामा सिंह, अनिल मौर्य, राम आशीष पटेल, बृजेश, अभिषेक आदि लोग मौजूद रहे।
अलविदा 2020ः कोरोना हम तक न पहुंच बीच खड़ा रहा कोविड कंट्रोल रूम।
सात विभागों के 170 से ज्यादा कर्मचारी लगे रहे रात-दिन संक्रमण फैलने से रोकने की व्यवस्था में।
अस्पताल में भर्ती कराना, होम आइसोलेशन की व्यवस्था, दवा आदि सभी इनकी जिम्मेदारी।
आजमगढ़ 26 दिसम्बर-- 2020 के अलविदा होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं लेकिन इस वर्ष के दौरान जनपद के मानवता के इतिहास में कुछ ऐसे कार्य हुए जो आने वाले वर्षों में इतिहास के तौर पर याद किए जाएंगे। जिला अधिकारी राजेश कुमार ने कहा की कोरोना की महामारी ने जहां पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लिया, वहीं उसके संक्रमण से मानवता को बचाने की कोशिशें भी मिसाल बनीं। जनपद के राजकीय महिला इंटर कालेज (जीजीआईसी) में बने कोविड कंट्रोल रूम के कर्मचारियों ने कोरोना का संक्रमण फैलने से रोकने में जबरदस्त भूमिका निभाई। साथ ही फ्रेंटलाइन वर्कर के लगातार 8-9 महीने के कड़ी मेहनत का परिणाम है जनपद सुरक्षित हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ए के मिश्रा बताते हैं कि कोविड का प्रसार रोकने और मरीज को स्वास्थ सुविधा देने में सात विभागों के 170 के करीब कर्मचारियों के दिन-रात की मेहनत का नतीजा आज जनपदवासी इससे कुछ राहत महसूस कर रहे हैं। कोरोना के पीक सीजन अगस्त-सितंबर में जब हम और आप सोते थे तब ये कर्मचारी हमारे-आप जैसे किसी सामान्य परिवार से कोविड पाजिटिव हुए मरीज का या तो हालचाल लेने, उसकी व्यवस्था में कमी जानने या मरीजों और उनके परिवारों को जरूरी व्यवस्था कराने में लगे रहते थे।
कंट्रोल रूम बनने के बाद से 24 दिसम्बर तक 5949 कोविड पाजिटिव मरीजों की इस कंट्रोल रूम ने व्यवस्था की। 24 दिसम्बर को कंट्रोल रूम की देखरेख में 152 सक्रिय मरीज थे। 1218 मरीज हास्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके थे। 4485 मरीज होम आइसोलेशन से बाहर आ चुके थे जबकि 37 मरीज होम आइसोलेशन में चल रहे थे। लगभग 1937 कैंटेनमेंट जोन घोषित कर कोविड के प्रसार पर रोक लगाने की कोशिश की। इसका नतीजा है कि जहां अगस्त तक हर दिन औसतन सौ के लगभग मरीज मिल जाते थे दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में यह संख्या घटकर यह संख्या औसतन 8 से 12 के बीच हो गई है। 24 दिसम्बर को 11 रोगी मिले।
कोविड कंट्रोल रूम के नोडल और मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने बताया की कोविड पाजिटिव मरीज की जानकारी मिलते ही सबसे पहले कोविड कंट्रोल रूम में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग की इकाई उससे बात कर उसे जरूरी दिशा-निर्देश देती है। साथ ही कांटैक्ट ट्रेसिंग टीम को मरीज के सम्पर्कियों का पता लगाने और सैम्पलिंग कराने के लिए सूचना दी जाती है। कोविड पाजिटिव मरीज की सूचना प्रवर्तन विभाग के साथ ही ग्रामीण एवं शहरी निगरानी समिति को भी दी जाती है जिससे कि कैंटेनमेंट जोन का निर्धारण हो सके और उस क्षेत्र में सख्ती के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जा सके। इसी के साथ त्वरित कार्रवाई बल (आरआरटी टीम) को भी सूचना दी जाती है। यह टीम ही मरीज की भौतिक स्थिति का सत्यापन कर कंट्रोल रूम को यह सुनिश्चित कराती है कि मरीज होम आइसोलेशन में रहने लायक है या उसे कोविड हास्पिटल में भेजना जरूरी है। यदि मरीज होम आइसोलेशन में रखा जाता है तो आरआरटी टीम तत्काल उसे दवा की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के साथ जरूरी दिशा-निर्देश देती है। साथ ही होम आइसोलेशन के मरीज को पोर्टल पर अपडेट करने के साथ होम आइसोलेशन प्रकोष्ठ को सूचित करती है जिससे कि आरआरटी टीम होम आइसोलेशन मरीज की नियमित देखभाल कर सके।
यदि आरआरटी टीम यह सुनिश्चित करती है कि मरीज होम आइसोलेशन में रहने लायक नहीं है तो कंट्रोल रूम एम्बुलेंस उपलब्ध कराकर उसे संबंधित कोविड हास्पिटल में भेजवाकर इलाज सुनिश्चित कराती है। वहीं होम आइसोलेशन में रहने वाले तथा कोविड हास्पिटल में भर्ती मरीजों से सम्पर्क कर और उनका फालोअप लेकर जरूरत के अनुसार कार्रवाई करते रहते हैं।
शिकायत एवं निवारण प्रकोष्ठ में मरीज या आम आदमी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। साथ ही अपनी किसी शंका का समाधान कर सकता है। या कोविड-19 संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी ले सकता है। जिन लोगों का कोविड-19 जांच के लिए सैम्पल लिया जाता है उन्हें जांच का परिणाम न आने तक टेलीफोन द्वारा होम कोरेंटाइन होने की सलाह दी जाती है। साथ ही निगेटिव परिणाम आने पर भी प्रकोष्ठ ही इसकी टेलीफोन पर सूचना देता है। कोविड-19 कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नम्बर-05462356039, 05462356040, 05462356041, 05462356044। टोल फ्री नम्बर-18008896734।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुन्देलखण्ड की लम्बित बाँघ परियोजनाओं को पूरा कराकर किसानो को दी सिंचाई सुविधा की सौगात।
आजमगढ़ 26 दिसम्बर-- उत्तर प्रदेश का बुुुन्देलखण्ड एक ऐसा क्षेत्र रहा है जहाॅ ज्यादातर वर्षा पर किसानो की खेती निर्भर रहती थी। पठारी क्षेत्र होने के कारण भूमिगत जल नहीं मिल पाता है। इससे किसान नहरों, तालाबो, कुओं के जल से सिंचाई करते हंै। जिन क्षेत्रों में नलकूपों की बोरिंग हो सकती है, वहाॅ सरकार द्वारा नलकूप भी लगवाये गये हंै। प्रदेश सरकार का ध्येय है कि किसानांे की आमदनी बढ़े। किसानोेें की आमदनी तभी बढ़ेगी जब उनके उत्पादन में बढ़ोत्तरी हो। फसल की उत्पादन बढ़ोत्तरी तभी होती है, जब किसानो को उर्वरक सहित सिंचाई के साधन उपलब्ध हांे। सिंचाई ही फसल उत्पादन का मुख्य आधार होता है। इसीलिए प्रदेश सरकार किसानो को फसल की सिंचाई पर जोर देते हुए प्रदेश में नहरो, बाॅधो के निर्माण पर विशेष बल दिया है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने बुन्देलखण्ड क्षेत्र के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने की विशेष व्यवस्था की है। बुन्देलखण्ड क्षेत्र में गत कई वर्षो से लम्बित बाॅध परियोजनाओ को शीघ्र पूर्ण कराने के लिए मुख्यमंत्री जी ने प्राथमिकता देते हुए आवश्यक धनराशि देकर कार्य में तेजी लाई। सिंचाई विभाग द्वारा बनाये जा रहे बाॅध परियोजनाओ को गति प्रदान करते हुए पूर्णं कराया गया। प्रदेश सरकार ने किसानो की वर्षों की अभिलाषा पूर्ण की है। ़प्रदेश सरकार ने बुन्देलखण्ड में लगभग 1100 करोड रू0 की लागत से 9 लम्बित परियोजनाओं को पूर्ण करते हुए लगभग 80 हजार हेक्टेयर पर भूमि की अतिरिक्त सिंचन क्षमता बढ़ाते हुए 70 हजार से अधिक किसानों को फसलांे का उत्पादन बढ़ाने हेतु सिंचाई सुविधा मुहैया कराई है। वर्ष 2018 व 2019 में पूर्ण हुए इन बाॅधो से नहरो के माध्यम से आज किसानों के खेत तक पानी पहुँच रहा है और किसान अपनी खेती में हर तरह की फसल बोकर उत्पादन करते हुए अपनी आर्थिक वृद्वि कर रहे हंै। सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के अपने लक्ष्य में सफल हो रही है। बुन्देलखण्ड में वर्तमान सरकार द्वारा पूरे किये गये 09 बांध सिंचाई परियोजनाएं इस प्रकार हैं-
पहाड़ी बाँध परियोजना:- वर्ष 2008-09 में जनपद झाँसी में 76.67 करोड़ रू0 की मूल लागत से निर्माण शुरू किये गये इस बाँध कों वर्तमान सरकार ने 354.20 करोड़ रू0 की वास्तविक धनराशि व्यय करते हुए वर्ष2018 में पूर्णंकर लिया। इस परियोजना से झाँसी जनपद के 6600 कृषको की 14575 हे0 भूमि की सिंचन क्षमता का सृजन हुआ है।
जमरार बाँध परियोजना:- जनपद ललितपुर में वर्ष 2008-09 में 66.23 करोड़ रू0 की मूल लागत से शुरू हुए जमरारबाँध परियोजना को वर्तमान सरकार ने 326.10 करोड़ रू0 की वास्तविक लागत में वर्ष 2018 में पूर्ण कर लिया। इस बाँध के पूर्णं हो जाने से ललितपुर के मड़ावरा तहसील में 3141हे0 भूमि के सिंचन की क्षमता बढ़ी और 2145 किसान लाभान्वित हो रहे है।
पहूँज बाँध पुनरोद्वार परियोजना:-जनपद झाँसी के पहूँज बाँध के पुनरोद्धार का कार्य वर्ष 2009-10 में 63.53 करोड़ रू0 की लागत से शुरू हुआ था जिसका कार्यअधूरा रहने पर वर्तमान सरकार ने 106.84 करोड़ रू0 की धनराशि व्यय करते हुए वर्ष 2018 में निर्माण पूर्णकराया। इस कार्य के पूर्ण हो जाने से जनपद झाँसी के 3368 किसान अपनी 5000 हे0 से अधिक भूमिं का सिंचन करतें हुए फसलोंत्पादन कर रहे है।
गुण्टा बाँध रिस्टोरेशन/रिनोवेशन आफ एलाइज वर्क परियोजना:- बुन्देलखण्ड के जनपद चित्रकूट में गुण्टा बाँध में रिस्टोरेशन के कार्य के लिए वर्ष 2008-09 में 3.76 करोड़ की लागत से कार्य शुरू हुआ था किन्तु कार्य पूर्ण न होने से किसानो को फायदा नहीं मिला। वर्तमान सरकार ने इस बाँध के कार्य को 2018 में पूर्ण कराते हुए जनपद चित्रकुट के 17595 किसानों की 3880 हे0 भूमि का अतिरिक्त सिंचन क्षमता बढ़ाते हुए उन्हें लाभान्वित कर रही है।
पं0 दीनदयाल उपाध्याय पथरई बाँध परियोजना:- जनपद झाँसी में वर्ष 1982-83 में 3.21 करोड़ रू0 की लागत से निर्माण कार्य शुरू की गई यह परियोजना लम्बे वर्षो तक लम्बित रही । प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने इस परियोजना के लिए आवश्यक धनराशि 79.83 करोड़ रू0 आवंटित करते हुए वर्ष 2018में पूर्ण कराया। इस बाँध परियोजना से झाँसी के 2998 हे0 भूमि की सिंचन क्षमता में बढ़ोतरी हुई और 4637 किसान लाभान्वित हो रहें हैं।
लहचूरा बाँध परियोजना:- जनपद महोबा में किसानो को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2016 -17 में 19. 30 करोड़ रू0 की लागत से शुरू किये गयें लहचूरा बाँध परियोजना के निर्माण कार्यों में वर्तमान सरकार ने तेजी लाई और यह बाँध वर्ष 2018 में पूर्ण हो गया। इस बाँध के बन जाने से महोबा जनपद में 31910 हे0 भूमि के सिंचाई की क्षमता का सृजन हुआ है और इससे 13500 किसान अपनी खेती का सिंचन करते हुए फसलोत्पादन कर रहे है।
मौदहा बाँध नहर प्रणाली की क्षमता पुर्नस्थापनाः-मौदहा बाँध नहर प्रणाली की नहर का निर्माण वर्ष 2016-17 में 22.65 करोड़ रू0 की लागत से शुरू हुआ था। जिसमें तेजी लाते हुए वर्ष 2018 में नहर प्रणाली की क्षमता के पुर्नस्थापना का कार्य पूर्ण कर लिया गया। इसके बनने से चित्रकूट (कर्वी) क्षेत्र में 5030 हे0 भूमि के सिंचन क्षमता की बढ़ोत्तरी हुई और 10500 किसान इससे लाभान्वित हो रहे हैं।
रसिन बाँध परियोजना:- रसिन बाँध परियोजना जनपद चित्रकूट में 2003-04 में 17.25 करोड़ रू0 की लागत से निर्माण कार्य शुरू हुआ था किन्तु कार्य बहुत धीमी गति से हो रहा था। साथ ही विभिन्न सरकारो ने भी किसानो के हित की इस योजना में रूचि नही दिखाई मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ जी ने प्रधानमंत्री सिचाई परियोजना के अन्तर्गत हर खेत को पानी की नीति के तहत 141. 64 करोड़ रू0 की वास्तविक लागत के साथ वर्ष 2019.20 में निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया। इस बाँध के बनने से नहरो के माध्यम से चित्रकूट (कर्वी) में 2290 हे0 भूमि के सिंचन की क्षमता में वृद्वि हुई और 3625 किसान लाभन्वित हो रहे है।
जाखलौन पम्प नहर की किसी 0.00 से 34.300 एवं प्रणाली क्षमता पुर्नस्थापना परियोजना:-इस पम्प नहर के शून्य से 34.300 किमी0 तक जल की क्षमता पुर्नस्थापना का कार्य वर्ष 2016 में 23.97 करोड़ रू0 की लागत से शुरू हुआ और 2019-20 में पूर्ण हो गया। इस परियोजना से जनपद ललितपुर की 1496 हे0 भूमि को सिंचन की क्षमता का पुर्नस्थापना हुई और 1392 किसान लाभान्वित हो रहे हैं।
विकास खण्ड मार्टिनगंज मे खुला प्रेरणा जलपान गृह।
आजमगढ़ 26 दिसम्बर-- सीमा पत्नी राहुल ग्राम पंचायत-निकासीपुर की निवासी है। जब सितम्बर 2018 में सी0आर0पी0 दीदी समूह गठन करने के लिए आई तो सीमा दीदी समूह में नही जुड़ रही थी, कहती थी कोई फायदा नही है, लेकिन सीआरपी दीदी के बहुत कहने के बाद समूह में जुड़ी। सीमा दीदी समूह में सचिव पद पर है। समूह गठन होने के बाद समूह का खाता खुला, इसके बाद समूह में स्टार्टअप 1500 रू0 आया। जिसमें समूह की दीदी दरी बक्शा इत्यादि लेकर समूह की बैठक और बचत करने लगी। इसी बीच में इनका M1, M2, M3 प्रशिक्षण हुआ, जिसमे समूह के बारे में विस्तृत बताया गया। इसके बाद सीमा दीदी का समूह में ज्यादा मन लगने लगा और नियमित बैठक बचत सब लोग करने लगी। इनके समूह का नाम अमर उजाला आजीविका स्वयं सहायता समूह है, जिसमें 10 सदस्य है। समूह को जब 3 माह पूर्ण हो गये तो RF की धनराशि 15000 रू0 आयी, तो सीमा दीदी ने कहा कि हम कुछ करना चाहते है, जिस पर विमलेश ब्लाक मिशन प्रबन्धक द्वारा प्रेरणा जलपान गृह के बारे में बताया गया और सीमा दीदी ने तैयार होकर कहा हम प्रेरणा जलपान गृह ब्लाक में खोलेंगे। जिसके क्रम में खण्ड विकास अधिकारी और ब्लाक मिशन प्रबंधक विमलेश के सयुक्त प्रयास में 9 नवम्बर 2018 को विकास खण्ड मार्टिनगंज मे प्रेरणा जलपान गृह सीमा दीदी ने खोला, जिसमें उनके द्वारा चाय, समोसा, घाटी, चना, टिकिया, मिठाई और लन्च पैकेट का आर्डर भी लिया जाता है। अब उनकी महीने की आय 9000 रू0 आय जमा होती है।
पूर्व प्रेषित सैम्पल की जॉच रिपोर्ट आने के उपरान्त बनाये गए नए कंटेंमेंट जोन।
आजमगढ़ 26 दिसम्बर-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संपूर्ण प्रदेश में री-ओपन के संबंध में निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उन्होने बताया कि दिनॉक 25 दिसम्बर 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जॉच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-राजस्व ग्राम नराॅव, तहसील सदर, 2-मु0 सिधारी, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 3-राजस्व ग्राम पल्हनी, तहसील सदर, 4-राजस्व ग्राम पल्हनी, तहसील सदर में व्यक्तियों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि कन्टेनमेंट जोन के निर्धारण के सम्बंध गयी व्यवस्था के अनुसार जनपद के 1-केदार के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम नराॅव, तहसील सदर, 2-विशुन मिश्रा के घर के आस पास का क्षेत्र, मु0 सिधारी, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 3-दीपचन्द यादव के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम पल्हनी, तहसील सदर, 4-केके पाण्डेय के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम पल्हनी, तहसील सदर का सम्पूर्ण क्षेत्र कन्टेनमेंट जोन होगा।
इन क्षेत्रों में कन्टेनमेंट जोन प्रोटोकाल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। जिसमें कान्टैक्ट ट्रेसिंग, चिकित्साधिकारी द्वारा किये गये रिस्क निर्धारण के आधार पर व्यक्तियों को होम/इन्स्टीच्यूशनल क्वारंटाइन किया जाना। इस हेतु ऑकलन सम्बंधित व्यक्ति के लक्षण, कन्फर्म्ड केस व उनके सम्पर्क की स्थिति तथा यात्रा इतिहास के आधार पर किया जायेगा। SARI (sever Accute Respiratiory Infaction), ILI (Infuenja Like Illnes) या दूसरे लक्षणों (भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा निर्दिष्ट) वाले केसों की जॉच, विशेष रूप से गठित टीम द्वारा हाउस टू हाउस सर्विलांस, समस्त केसों का प्रोटोकाल के अनुसार नैदानिक प्रबंध (क्लिनिकल मैनेजमेंट), लोगों की काउन्सिलिंग व उन्हें इस सम्बंध में जागरूक करना एवं इस हेतु संचार प्रबंधन के प्रभावी उपाय करना, कन्टेनमेंट जोन में अत्यधिक सतर्कता बरती जायेगी तथा कड़े नियंत्रण लागू किये जायेंगे। इन क्षेत्रों (कन्टनमेंट जोन) के अन्दर एवं बाहर किसी भी व्यक्ति, वाहन इत्यादि को आवागमन की अनुमति नहीं होगी सिवाय ऐसी स्थिति के जो चिकित्सकीय आपातकालीन स्थिति और आवश्यक वस्तुओं/सेवाओं की आपूर्ति से सम्बंधित हो। इस सम्बंध में भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।
जिला स्तरीय उद्योग बन्धु, औद्योगिक एवं व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक दिनांक 29 दिसम्बर 2020 को।
आजमगढ़ 26 दिसम्बर-- उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य ने बताया है कि जिला स्तरीय उद्योग बन्धु/स्वः रोजगार बन्धु/एकल मेज व्यवस्था/औद्योगिक एवं व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक दिनांक 29 दिसम्बर 2020 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी है।
थाना अहरौला।
दो राशि गाय व एक राशि बछिया को काटने ले जा रहे दो अभियुक्त गिरफ्तार।
आज़मगढ़। पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एव वांछित,ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तार तथा गौ तस्करो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत दिनांक 25-12-20 को चौकी प्रभारी शैलेश कुमार यादव मय हमराही का0 आशिष यादव के साथ कस्बा माहुल में वाहन चेकिंग कर रहे थे कि जरिये मुखबीर सूचना मिला कि दो व्यक्ति गाय व बछवा काटने के लिये ले जा रहे है । इस सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 शैलेश कुमार यादव द्वारा जरिये मोबाइल हे0का0 भवानी शँकर शर्मा, का0 विनोद गिरि को कस्बा माहुल पहुचने हेतु निर्देशित किया गया । कुछ समय बाद हे0का0 भवानी शंकर शर्मा,का0 विनोद गिरी के साथ कस्बा माहुल पहुचे । उक्त सूचना से सभी को अवगत कराकर ग्राम राजवापुर माफी के तरफ चल दिये गांव के करीब पहुचकर देखा गया कि दो व्यक्ति पंचायत भवन (चकमकसूदजहाँ) कच्ची सड़क पकड़कर आ रहे थे । मुखबीर उन की तरफ इशारा कर के वहां से हट गया । पुलिस बल द्वारा उनको रूकने लिए टार्च की रोशनी से इशारा किया गया तो दोनो व्यक्ति गाय को छोड़कर भागने लगे । पुलिस बल द्वारा घेरकर आवश्यक बल प्रयोग कर दोनो व्यक्तियो को समय करीब 8.50 रात्रि गिरफ्तार किया गया । पकड़े गये व्यक्तियो का नाम पता पूछा गया तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम शहनवाज S/O बेचन R/O कस्बा माहुल वार्ड नं-8 थाना अहरौला जिला आजमगढ़ व दुसरे व्यक्ति नें अपना नाम जैश s/o स्व0 रफीक R/O कस्बा माहुल वार्डनं-8 थाना अहरौला जि0 आजमगढ़ बताया । मौके से दो राशि गाय व एक राशि बछिया बरामद किया गया । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 215/2020 धारा 3/5क(छ)5(ख)8(1) गोवध निवारण अधि0 संशोधन 2020 पंजीकृत कर अभियुक्तगणो का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
1- शाहनावज पुत्र बेचन सा0 कस्बा माहुल वार्ड नं0 8 थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ ।
2- जैश पुत्र स्व0 रफीक सा0 कस्बा माहुल वार्ड नं0 8 थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ ।
बरामदगी
दो राशि गाय व एक राशि बछिया
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0स0 215/2020 धारा 3/5क(छ)5(ख)8(1) गोवध निवारण अधि0 संशोधन 2020 थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1- उ0नि0 शैलेष कुमार यादव थाना अहरौला जनपद आजमगढ
2- हे0का0 भवानीशंकर शर्मा थाना अहरौला जनपद आजमगढ
3- का0 आशीष यादव थाना अहरौला जनपद आजमगढ
4- का0 विनोद गिरी थाना अहरौला जनपद आजमगढ ।
46 वर्ष पूर्व पट्टे के स्वामी को प्रशासन के द्वारा दिलाया गया कब्जा।
आज़मगढ़। सरायमीर--स्थानिय थाना क्षेत्र में 46 वर्ष पूर्व पट्टे के स्वामी को प्रशासन के द्वारा कब्जा दिलाया गया। ज्ञात हो कि सन् 1972/1974 में नशबंदी कराने पर बहादुर यादव, ज्ञान चंद निवासी पूनापोखर, हुबराज निवासी राजपुर सिकरौर और जीता निवासी खरेवां को खरेवां रकबा लगभग 150 कड़ी प्रशासन के द्वारा पट्टा की गई थी। भूमि सन् 1995 से दलित, मुशहर, जाती के बंसराज आदि लोग रहने लगे। 46 वर्ष पूर्व पट्टे की भूमि पर उपर्युक्त पट्टेदार वारीस बिरेंद्र, सुरेन्द्र, महेंद्र पुत्रगण इन्द्रराज , राकेश, बृजेश, कृष्ण कुमार पुत्रगण बहादुर, कोयल पुत्र जीता दस महा पूर्व पट्टे की भूमि पर कब्जा करने के लिए गए तो मुशहर परिवार के लोग कब्जा नहीं करने दिए। दो महा पूर्व तहसीलदार पुलिस के साथ कब्जा दिलाने पहुंचें तो मुशहर परिवार विरोध कर कब्जा नहीं कराने दिया। उसपर तहसीलदार शलैंद कुमार गौड़ लोग महिने में भूमि खाली करने का आदेश देकर वापस चले गए। आज दिनांक 26 दिसम्बर 020 को पुनः तहसीलदार शलैंद कुमार गौड़ कानुनगो लेखपाल के टीम के साथ पुलिस के सहयोग से कब्जा दिलाने पहुंचें तो मुशहर के परिवार के लोग अपना आशियाना गिरफ्तार देख पहले तहसीलदार के वाहन के सामने आ गए पुलिस के रोकने पर हाथ में ईंट पत्थर लेकर पट्टाधारकों को दौड़ा लिया। इसकी सूचना पाकर उपजिलाधिकारी राजू रत्न सिंह थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मुशहरों की बात सुन उनके अनुसार रास्ता देखकर पट्टाधारकों को कब्जा दिलाया।