आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
17 एंव 18 दिसम्बर को हुआ था नामांकन।
गहमा गहमी के बीच सम्पन्न हुआ चुनाव।
आज़मगढ़। सगड़ी अधिवक्ता समिति सगड़ी बार एसोसिएशन का चुनाव बुधवार को देर शाम संपन्न हुआ।जिसमें अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह मंत्री पति राम यादव व उपाध्यक्ष परमहंस मौर्य एवं कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अखिलेश राय व हरेंद्र बहादुर सिंह चुने गए।
इसके पूर्व सुबह 11:00 बजे से 2:00 बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया संपन्न की गई एवं 2:30 बजे से मतों की गिनती की गई।
इसके पूर्व 17 एवं 18 दिसंबर को नामांकन की प्रक्रिया पूरी की गयी थी।और 24 दिसम्बर को नाम वापसी की गई थी।
बुधवार को चुनाव की प्रक्रिया पूरी की गई एवं मतदान सुबह से कराने के लिए एल्डर कमेटी लगी रही वही अपने-अपने समर्थकों को जिताने के लिए अधिवक्ताओं ने सुबह से ही कम्पेनिंग करते देखे गए। अध्यक्ष पद पर अनिल कुमार सिंह को 45 एवं ओमकार नाथ त्रिपाठी को 23 मत प्राप्त हुए मंत्री पद पर पति राम यादव को 37 एवं सूर्यभान को 31 मत प्राप्त हुए कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अखिलेश राय 45, हरेंद्रबहादुर सिंह को 52 मत प्राप्त हुए। जबकि उपाध्यक्ष परमहंस मौर्य व कोषाध्यक्ष रमेश यादव पूर्व में ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए थे ।सजय कुमार राय,सहमन्त्री,राजेश कुमार राय सहमंत्री,वेद प्रकाश शुक्ला सहमंत्री निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। सदस्य कार्यकारिणी में कुंवर राजेश सिंह, भीम यादव, अरुण कुमार सिंह, पंकज कुमार राय, कृष्णानंद पांडे निर्विरोध निर्वाचित किए गए।इस संबंध में एल्डर कमेटी के चेयरमैन मणिकेश्वर मिश्र ने बताया कि- जिसमें 98 मत थे जिसमें से 68 मत पड़े।उन्होंने बताया कि चुनाव की प्रक्रिया सुबह 11:00 बजे से 2 बजे तक संपन्न की गई उसके बाद निर्वाचित सदस्यों की कॉपी बार एसोसिएशन को भेज दी गई हैं।