किसान समर्थन में कांग्रेस ने निकाला पैदल मार्च।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

पार्टी के 136वे स्थापना दिवस पर किसानों के समर्थन में निकाला पैदल मार्च।

लगाए गए नारे, अडानी अम्बानी की ये सरकार नही चलेगी।

आजमगढ़: 28 दिसंबर-- सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ बाजार से जीयनपुर पार्टी कार्यालय तक लगभग 4 किलोमीटर लंबी पदयात्रा किसान बिल के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा निकाला गया। जिसमें लोगों से ऐसी आतताई सरकार को उखाड़ फेंकने का आवाहन किया गया।
 इस दौरान जीयनपुर कोतवाल नंद कुमार तिवारी द्वारा कई दरोगा एवं पुलसि के साथ साथ कांग्रेसियों को पैदल मार्च शांति तरीके से निकालने की इजाजत दी। किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना करने के लिए हिदायत देते हुए उनके साथ स्वयं पैदल मार्च किया।
 वही किसानों के समर्थन में सोमवार को अजमतगढ़ गोगा भीखी साह मूर्ति के पास दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित हुए एवं राष्ट्रगान करने के उपरांत हाथों में बैनर झंडा लेकर नारे लगाते हुए अडानी अंबानी की यह सरकार नहीं चलेगी नहीं चलेगी आदि नारे लगाए हुए लोगो से आवाहन करते हुए चौक पर पहुंचे। वहां से जमकर नारेबाजी करते हुए पार्टी कार्यालय जीयनपुर पर पहुंचकर मार्च समाप्त हुआ।  
इस दौरान जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने कहा कि- किसान समर्थन और किसान बिल को वापस लेने की मांग करते हुए कांग्रेस की 136 वे स्थापना दिवस पर  यह मार्च निकाला गया। जिसमें सरकार द्वारा गरीब किसानों की जमीन व एम एस पी आदि मुद्दे को लेकर जो पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का कुचक्र भाजपा की मोदी सरकार द्वारा रची जा रही है। उसे कांग्रेस पार्टी के लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।उन्होंने किसान आंदोलन के दौरान दर्जनों किसानों की मौत को लेकर सरकार को हटाने की मांग करते हुए मुद्दा बनाया ।और कहा कि ऐसी विघ्न कारी व आतताई सरकार को जनता को उखाड़ कर फेंक देना चाहिए। ऐसी सरकार किसी भी सूरत में गद्दी पर बैठने की हकदार नहीं है जो आम जनता का शोषण खुलेआम रूप से कर देश को गुलाम बनाने की तरफ अग्रसर कर रही हो, और पूजी पतियों के हाथों में बिकी हुई है।
इस दौरान अजीत राय, अनिरुद्ध राय, संतोष सिंह, मोहम्मद तसलीम, अरविंद जायसवाल, राधेश्याम प्रसाद, आदि लोग कार्यकर्ता पैदल मार्च में भाग लिया।

और नया पुराने