आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आज़मगढ़:- ठाकुर सत्यनारायण सिंह एजुकेशनल सोसाइटी जमीन हर खोरी और एन एच ए आई द्वारा आज सगड़ी तहसील के लाटघाट जीयनपुर और अजमतगढ़ बाजार में नुक्कड़ नाटक कर कलाकारों ने सड़क के नियमों का पालन करने, हेलमेट लगाने, सिग्नल का ध्यान देने, वाहन चलाते समय ईयरफोन न लगाने, तेज आवाज में संगीत न बजाने, वाहन की गति निर्धारित कर चलने, धूम्रपान न करने आदि विषयों पर आमजन को जागरूक किया।
नुक्कड़ नाटक में कलाकारों ने आम जनता को वाहन चलाते समय सावधानियां बरतने और उसके साथ ही यातायात के नियमों का पालन करने संबंधी जानकारी देते हुए नाटक के माध्यम से जागरूक किया।
सोसाइटी के प्रबंधक सुनील सिंह ने बताया कि- भारत सरकार नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ इसमें शासन प्रशासन पुलिस यातायात ट्रैफिक सभी लोगों का सहयोग रहा भारत सरकार की मंशा है कि जो रोड एक्सीडेंट हो रहा है उसको कम किया जाए। इसके लिए चड्डी चौराहों पर जहां जनता के बीच प्रचार प्रसार करना रोड के नियमों को बताना। इस पर जनता का शासन का पुलिस और शासन प्रशासन का सहयोग रहा।
आजमगढ़ के विभिन्न चौराहों पर हम लोग अपने कलाकारों के साथ जन जागरूकता कार्यक्रम कर रहे हैं। कार्यक्रम के द्वारा यह संदेश दिया जा रहा है कि- लोग सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी नियमों का पालन करें, सीट बेल्ट जरूर लगाएं, दो पहिया वाहनों पर हेलमेट लगाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल और एयरफोन का प्रयोग ना करें। ज़ेबरा क्रॉसिंग और चौराहों पर गाड़ी की गति धीमी करके चलाएं।
आजमगढ़ के विभिन्न चौराहों पर हम लोग अपने कलाकारों के साथ जन जागरूकता कार्यक्रम कर रहे हैं। कार्यक्रम के द्वारा यह संदेश दिया जा रहा है कि- लोग सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी नियमों का पालन करें, सीट बेल्ट जरूर लगाएं, दो पहिया वाहनों पर हेलमेट लगाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल और एयरफोन का प्रयोग ना करें। ज़ेबरा क्रॉसिंग और चौराहों पर गाड़ी की गति धीमी करके चलाएं।
इस दौरान नुक्कड़ नाटक के कलाकारों में तूफानी सोनकर राहुल प्रजापति धीरेंद्र यादव भीम अनिल कुमार आदि लोग रहे।
कार्यक्रम के दौरान एसआई उमेश कुमार मय हमराही के साथ, भाजपा नेता ज्ञानेंद्र मिश्रा, सुनील सिंह आदि लोग मौजूद रहे।