आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
थाना अहरौला।
आज़मगढ़। पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एव वांछित,ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तार तथा गौ तस्करो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत दिनांक 25-12-20 को चौकी प्रभारी शैलेश कुमार यादव मय हमराही का0 आशिष यादव के साथ कस्बा माहुल में वाहन चेकिंग कर रहे थे कि जरिये मुखबीर सूचना मिला कि दो व्यक्ति गाय व बछवा काटने के लिये ले जा रहे है । इस सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 शैलेश कुमार यादव द्वारा जरिये मोबाइल हे0का0 भवानी शँकर शर्मा, का0 विनोद गिरि को कस्बा माहुल पहुचने हेतु निर्देशित किया गया । कुछ समय बाद हे0का0 भवानी शंकर शर्मा,का0 विनोद गिरी के साथ कस्बा माहुल पहुचे । उक्त सूचना से सभी को अवगत कराकर ग्राम राजवापुर माफी के तरफ चल दिये गांव के करीब पहुचकर देखा गया कि दो व्यक्ति पंचायत भवन (चकमकसूदजहाँ) कच्ची सड़क पकड़कर आ रहे थे । मुखबीर उन की तरफ इशारा कर के वहां से हट गया । पुलिस बल द्वारा उनको रूकने लिए टार्च की रोशनी से इशारा किया गया तो दोनो व्यक्ति गाय को छोड़कर भागने लगे । पुलिस बल द्वारा घेरकर आवश्यक बल प्रयोग कर दोनो व्यक्तियो को समय करीब 8.50 रात्रि गिरफ्तार किया गया । पकड़े गये व्यक्तियो का नाम पता पूछा गया तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम शहनवाज S/O बेचन R/O कस्बा माहुल वार्ड नं-8 थाना अहरौला जिला आजमगढ़ व दुसरे व्यक्ति नें अपना नाम जैश s/o स्व0 रफीक R/O कस्बा माहुल वार्डनं-8 थाना अहरौला जि0 आजमगढ़ बताया । मौके से दो राशि गाय व एक राशि बछिया बरामद किया गया । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 215/2020 धारा 3/5क(छ)5(ख)8(1) गोवध निवारण अधि0 संशोधन 2020 पंजीकृत कर अभियुक्तगणो का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
1- शाहनावज पुत्र बेचन सा0 कस्बा माहुल वार्ड नं0 8 थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ ।
2- जैश पुत्र स्व0 रफीक सा0 कस्बा माहुल वार्ड नं0 8 थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ ।
बरामदगी
दो राशि गाय व एक राशि बछिया
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0स0 215/2020 धारा 3/5क(छ)5(ख)8(1) गोवध निवारण अधि0 संशोधन 2020 थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1- उ0नि0 शैलेष कुमार यादव थाना अहरौला जनपद आजमगढ
2- हे0का0 भवानीशंकर शर्मा थाना अहरौला जनपद आजमगढ
3- का0 आशीष यादव थाना अहरौला जनपद आजमगढ
4- का0 विनोद गिरी थाना अहरौला जनपद आजमगढ ।