प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं और आम जन ने सुना।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: शैलेंद्र शर्मा

आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह ने बताया कि रविवार को सभी 1887 बूथों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं और आम जन ने सुना जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह अपने ग्राम पंचायत कटाई में जनता के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  मन की बात कार्यक्रम को जनता के साथ सुना ।
ध्रुव सिंह इस अवसर पर कहा कि कहा कि आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने मन की बात कार्यक्रम में  सत्ता से लेकर किसान, खेती से लेकर युवाओं को स्व. रोजगार के लिए प्रेरित किया और प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने का मंत्र दिया आज प्रधानमंत्री के प्रेरणा से युवा, महिला, किसान भारत को लोकल से वो कल बनाने का सपना लेकर आगे बढ़ रहे है। आज हर हाथ को काम मिल रहा है पिछली सरकार में आत्महत्या करने वाले किसान आज उत्साहित होकर कार्य कर रहे हैं।  मोदी जी के नेतृत्व में बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से मुक्त सशक्त भारत का सपना पूरा हो रहा है।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार  पंडित दीनदयाल उपाध्याय  डा. श्याम प्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के केंद्र व प्रदेश की नीतियों को देखकर विपक्ष की पार्टियां बौखला गई हैं और किसानों को गुमराह कर रही हैं । विपक्षी दलों के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है। वह केवल झूठ के आधार पर भ्रम फैलाकर अपनी राजनीतिक को जीवित रखना चाहते हैं।
 इस अवसर पर ओमप्रकाश सिंह, जयप्रकाश सिंह, राजवंश सिंह, विकास सरोज, जितेंद्र तिवारी, रामविलास सिंह, अभिलाष सिंह, मधुबाला सिंह, कमला सिंह, अरुण पांडे, दिनेश पाठक आदि उपस्थित रहे।

और नया पुराने