कहां-कहां हुई कंटेनमेंट जोन की कार्यवाही समाप्त पढ़ने विस्तृत खबर।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आजमगढ़ 30 दिसम्बर-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा रिओपन के सम्बन्ध में निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है। 
उन्होंने बताया कि भारत सरकार चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी प्रोटोकाल के अनुसार कान्टैक्ट ट्रेसिंग, हाउस टू हाउस सर्विलांस एवं कड़ा परिधीय नियंत्रण करते हुये कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। कन्टेनमेंट जोन में पुष्ट हुये कोविड-19 मरीज के सैम्पल कलेक्शन की तिथि से विगत 14 दिनों में कोविड-19 का कोई पुष्ट रोगी चिन्हित न होने पर उसे कन्टेनमेंट जोन की सूची से विमुक्त किये जाने के निर्देश हैं। 
 तत्क्रम में पिछले 14 या उससे अधिक दिवसों से कोविड-19 का कोई पुष्ट रोगी न चिन्हित होने के कारण 1-रामबदन यादव के घर के आस पास, पवई, फूलपुर, 2-हरिलाल के घर के आस पास, खेमीपुर, फूलपुर, 3-घुसे प्रसाद के घर के आस पास, मित्तुपुर, फूलपुर, 4-विश्वनाथ के घर के आस पास, पल्हनी, सदर, 5-मो0 करीमुलहक के घर के आस पास, सिधारी, न0पा0प0 आजमगढ़, 6-फिरतू मौर्या के घर के आस पास, समेंदा, सदर, 7-चन्द्रदेव के घर के आस पास, एकरामपुर, सदर, 8-प्रमोद सिंह के घर के आस पास, कम्हेनपुर, सदर, 9-आलोक कुमार सिंह के घर के आस पास, बयासी, सदर, 10-सीताराम के घर के आस पास, सद्दोपट्टी, लालगंज, 11-अवधेश प्रसाद के घर के आस पास, आर्य नगर, न0पं0 जीयनपुर, 12-बंशराज विश्वकर्मा के घर के आस पास, नोनारा, सदर, 13-अशोक कुमार के घर के आस पास, नीबी, सदर, 14-सुबाष के घर के आस पास, उदपुर, फूलपुर, 15-दुखन्ती के घर के आस पास, ढाखीपुर, फूलपुर, 16-प्रमोद यादव के घर के आस पास, चितरावल, निजामाबाद, 17-गौतम प्रजापति के घर के आस पास, खुटौली, निजामाबाद, 18-सहाबुद्दीन के घर के आस पास, नई बाजार वार्ड नं0 13, न0पं0 सरायमीर, 19-हरिकेश के घर के आस पास, गोधौरा, सदर, 14-फूलबदन के घर के आस पास, आराजीबाग, न0पा0प0आजमगढ़ हाटस्पाट को बंद करते हुये कन्टेनमेंट जोन की कार्यवाही समाप्त की गयी। 

और नया पुराने