आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
थाना- जीयनपुर
आज़मगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एव वांछित,ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी विषयक अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सगड़ी के कुशल निर्देशन मे दिनांक 31.12.2020 को S.I. केशर यादव मय हमराह के वास्ते देखभाल रात्रि गश्त व सतर्कता नये साल पर चौकी लाटघाट से समय 10.45 वजे रात्रि रवाना होकर मो0सा0 से गश्त करते हुए कस्वा लाटगाट से जीयनपुर की तरफ आ रहा थे कि पुलिस टीम महादेवा मोड पर पहुँची तो तिराहे पर एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया जिसे टोका गया तो वह तेजी से मुड़कर महादेवा गाँव की तरफ जाने लगा कि शक होने पर हमराही की मदद से तिराहे से 30-35 कदम की दूरी पर महादेवा गाँव जाने वाली सड़क पर पकड़ लिया गया नाम पता पकडे व्यक्ति का पूछा गया तो उसने अपना नाम अखिलेश चौहान S/O जीवधन चौहान निवासी ग्राम मसौना थाना जीयनपुर जिला आजमगढ़ बताया भागने का कारण पूछा तो दाहिने हाथ मे लिये प्लास्टिक के झोले की तरफ इशारा कर बताया कि इसमे गाजा हैजिसे इधर उधर घूम फिरकर बेचता हूँ इसीलिए आप लोगो को देखकर भाग रहा था जामा तलाशी ली गयी तो इसके दाहिने हाथ से एक प्लास्टिक का झोला मिला जिसे देखा गया तो उसके अन्दर गाँजा भरा है जिसे अपने किट से तराजू बाट निकालकर तौला गया तो एक किलो 300 ग्राम गाँजा वरामद हुआ। अभियुक्त का यह कार्य धारा 8/20 NDPS ACT का दण्डनीय अपराध है। अतः कारण गिरफ्तारी वताकर वाजाफ्ता वाकायदा समय 23.50 वजे हिरासत पुलिस मे लिया गया ।अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायलय किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त
अखिलेश चौहान S/O जीवधन चौहान निवासी ग्राम मसौना थाना जीयनपुर जिला आजमगढ़
बरामदगी
01 किलो 250 ग्राम गांजा नाजायज
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0-01/2021 धारा 8/20 NDPS ACT
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. उ0नि0 केशर यादव थाना जीयनपुर जनपद-आजमगढ
2. हे0का0 सुशील सिंह थाना जीयनपुर जनपद-आजमगढ
3. का0 निकेश तिवारी, थाना जीयनपुर जनपद-आजमगढ
4. का0 हीरा लाल थाना जीयनपुर जनपद-आजमगढ