आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
थाना- जीयनपुर
आज़मगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एव वांछित,ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी विषयक अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सगड़ी के कुशल निर्देशन मे दिनांक 31.12.2020 को SHO नन्दकुमार तिवारी मय S.I. अमरनाथ यादव हमराह थाने से देखभाल क्षेत्र ,रात्रि गश्त ,शान्ति व्यवस्था नया साल व गिरफ्तारी वांछित अभि0 शुभम राय निवासी विशुनपुर थाना बड़हलगंज जिला गोरखपुर सम्बन्धित म0अ0सं0 281/2020 धारा 147/148/307/504/506 IPC मे रवाना होकर देखभाल क्षेत्र व रात्रि गश्त व दविश मुकदमा उपरोक्त से वापस थाने आ रहा थे कि पुलिस टीम रजादेपुर चौराहे पर पहुँची तो जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि शिवनरायन (पटहारा) अपनी किराने की दुकान मे कुछ मादक पदार्थो को विक्री कर रहा है। इस सूचना पर विश्वास कर चालक व गाड़ी को चौराहे पर ही छोड़ कर लुक छिप कर नहर के रास्ते से शिवनरायन की दुकान के पास पहुँचे कि कुछ लोग पुलिस टीम को देखकर खेतो की तरफ भागे कि मुखविर ने बताया कि यही लोग उसके घर खरीद फरोख्त करने आये थे और चला गया कि एक बारगी घेरघार कर दुकान के पास बाहर बैठे एक व्यक्ति को (विकलांग ) पकड़ लिया तभी दुकान के अन्दर एक महिला एक प्लास्टिक का झोली छिपा कर ले कर भागी।जिसे महिला आरक्षीगणो ने दुकान के गेट पर ही पकड़ लिया । दोनो से नाम पता पूछते हुए भागने कारण पूछा तो विकलांग व्यक्ति शिवनरायन ने माफी मांगते हुए बताया कि साहब मै विकलांग हूँ। कोई काम नही कर पाता हूँ। हेरोइन और गांजा वेंचकर अपने परिवार का जीवन यापन करता हूँ। मेरे पास हेरोइन व महिला की तरफ इशारा कर बताया कि उसके पास झोले मे गांजा है। दोनों लोगों से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम शिवनरायन (पटहारा) पुत्र राजेश्वर प्रसाद ग्राम बनावे थाना रौनापार हाल पता ग्राम पूनापार थाना जीयनपुर व दुकान नहर रजादेपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ बताया इसकी जामा तलाशी से उसके दाहिने हाथ से पीले रंग की पन्नी बरामद हुई जिसे खोलकर देखा गया तो हेरोइन जैसा पदार्थ प्रतीत होता है। बरामद हुआ तथा महिला ने अपना नाम शीला w/o स्व0 प्रदीप निवासी बड़ा गांव ( पूनापार) थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ बताया । इसके दाहिने हाथ से एक प्लास्टिक का झोला बरामद हुआ जिसे खोलकर देखा गया तो इसके अन्दर गांजा भरा है। मौके पर शिवनरायन की दुकान से तराजू इलेक्ट्रानिक से हेरोइन को तौला गया तो हेरोइन की मात्रा 10 ग्राम 700 मि0ग्रा तथा गांजा की मात्रा 2 kg 100 gm बरामद हुआ । बरामद हेरोइन से 1.54 ग्राम नमूना माल निकालकर अलग किया गया तथा शिवनरायन के पास से पहने लोवर से 2100 / रुपया भी बरामद हुए जिसे बताया कि ये आज हेरोइन गांजा के विक्री के पैसे है। अभियुक्त शिवनरायन व शीला उपरोक्त का यह कार्य क्रमशः धारा 8/20 व 8/21 N.D.P.S ACT का दण्डनीय अपराध है। अतः कारण गिरफ्तारी बताकर बजाफ्ता वाकायदा समय 7.25 बजे आज प्रातः हिरासत पुलिस मे लिया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर 1. मु0अ0सं0- 02/2021 धारा 8/21 NDPS ACT व 2. मु0अ0सं0- 03/2021 धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
गिरफ्तार वांछित अभियुक्तगण
1. शिवनारायन पटहारा पुत्र राजेश्वर प्रसाद ग्राम-बनावे थाना रौनापार जनपद- आजमगढ हाल मुकाम ग्राम बडागाँव पूनापार थाना जीयनपुर आजमगढ
2. शीला पत्नी स्व प्रदीप सा- बडागाँव पूनापार थाना जीयनपुर आजमगढ
बरामदगी
1. 10 ग्राम 700 मि0 ग्राम हेरोइन
2. 02 किलो 100 ग्राम गांजा नाजायज
आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0- 249/2019 धारा 8/22 NDPS ACT
2. मु0अ0सं0-275/2020 धारा 8/22 NDPS ACT
3.. मु0अ0सं0- 02/2021 धारा 8/21 NDPS ACT
4. मु0अ0सं0- 03/2021 धारा 8/20 NDPS ACT
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. निरीक्षक नन्दकुमार तिवारी थाना जीयनपुर जनपद-आजमगढ
2. उ0नि0 अमरनाथ यादव, थाना जीयनपुर जनपद-आजमगढ
3. हे0का0 गुलशन यादव, थाना जीयनपुर जनपद-आजमगढ
4. का0 संजय गौड़ थाना जीयनपुर जनपद-आजमगढ
5. का0 राजन शर्मा थाना जीयनपुर जनपद-आजमगढ
6. म0का0 प्रियंका गुप्ता थाना जीयनपुर जनपद-आजमगढ
7. म0का0 साधना तोमर थाना जीयनपुर जनपद-आजमगढ
8. हे0का0 चालक रमाशंकर यादव थाना जीयनपुर जनपद-आजमगढ