आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आजमगढ़- भारत परिषद के पूर्वांचल प्रभारी बेचू यादव ने सुखमदत्त नगर स्थित अपने आवास के पास प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें उन्होंने लगभग 200 गरीब जरूरतमंदों और असहायों को कंबल वितरित किया कार्यक्रम के दौरान बेचू यादव ने कहा कि- इस कंपकपाती ठंड में गरीब बेसहारा परेशान है और उनकी परेशानियों को समझने वाले जनप्रतिनिधि एसी में बैठ कर मजे ले रहे हैं, भारत परिषद संगठन प्रति वर्ष नव वर्ष के शुभ अवसर पर गरीब असहाययों को कंबल वितरित करता है साथ ही बरसात में जरूरतमंद और असहायों को छाते का वितरण भी करता है।
इस वर्ष देवाराचल में आई भीषण बाढ़ में हमने स्वयं पहुंच कर पीड़ितों की मदद की और उनके लिए नाव मुहैया कराई थी वर्तमान में हमारा गांव सरकार को लेकर आंदोलन चल रहा है। गांव सरकार के विषय में उन्होंने चर्चा करते हुए बताया कि- संविधान ने हमें गांव सरकार बनाने का अधिकार दिया है, लेकिन गांव सरकार लागू करने के लिए एक भी जनप्रतिनिधि आज तक मुखर नहीं हुआ हम भारत परिषद संगठन के लोग गांव सरकार को लेकर पूरे देश में आंदोलन कर रहे हैं और इसको लागू करने की मांग कर रहे हैं गांव सरकार जब लागू हो जाएगा तो गांव में ही सबको नौकरी मिलेगी रोजगार मिलेगा और सारी सुख सुविधाएं मिलेंगी समस्याओं का निस्तारण गांव में ही कर दिया जाएगा आज कंबल वितरण मैं सैकड़ों लोगों को कंबल वितरित किया गया है इस दौरान कंबल पाकर गरीबों ने बेचू यादव को दुआएं देते हुए कहा कि- बेच यादव हमारी आवाज है जब भी हम गरीबों के साथ अन्याय शोषण और भ्रष्टाचार होता है तब बेचू यादव मजबूती से साथ खड़े रहते हैं समय-समय पर गरीब और जरूरतमंदों की सेवा करते हैं इसके लिए आप की जितनी सराहना की जाए कम है आपका प्रयास एक दिन रंग जरूर लाएगा।