शंकर यादव ने जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरित कर दी नववर्ष की बधाई।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आज़मगढ़। नववर्ष 2021 के आगमन के साथ उम्मीदों की एक किरण भी मन मे है कि आने वाला समय सुख और समृद्धि लाएगा।
समाजवादी के वरिष्ठ नेता सगड़ी के शंकर यादव ने गरीब जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरित कर नववर्ष की बधाई दी।
शंकर यादव ने आज सगड़ी विधानसभा के लुचुई, चन्नाराम और लाटघाट मुसहर बस्ती में सैकड़ों लोगों को कम्बल वितरित किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि- नव वर्ष 2021 के आगमन पर सभी लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे लेकिन गरीब बेसहारा और जरूरतमंद आज की इस ठंड में परेशान है एक समाजसेवी होने के नाते मेरी यह जिम्मेदारी बनती है कि मैं इन बेसहारों का सहारा बनूँ, इसलिए आज हमने गरीब असहाय और जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किया और उन्हें नववर्ष की बधाई दी है साथ ही उन्होंने सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए कहा कि मैगजीन बस्तियों में गया वहां के हालात बेहद ही बुरे ना उनके पास रहने के लिए ढंग का मकान है और ना ही शौचालय सरकार का विकास हवा में चल रहा है जमीनी धरातल पर कुछ दिखता नहीं है और यदि विकास हुआ है एक वोट देने का अधिकार इन बस्ती के लोगों का भी है जो अधिकार प्रधानमंत्री को भी प्राप्त है फिर आज इनकी हालत बद से बदतर क्यों क्या इसका जवाब कोई देगा गरीबों की सुध लेने वाला कोई नहीं है जबकि गरीबों के ऊपर राजनीत करने सभी आ जाते हैं लेकिन मैंने पहले भी बताया था कि गरीबी को हमने बहुत करीब से देखा है महसूस किया है
इसलिए आज उनके बीच आकर कंबल वितरित कर नव वर्ष की खुशियां बांट रहा हूं वही कंबल पाने वाले लोगों ने शंकर यादव को दुआएं देते हुए कहा कि हर प्राकृतिक आपदा शंकर यादव हम गरीबों के साथ मजबूती से खड़े रहते हैं हमारी दुआएं उनके साथ या अपने लक्ष्य को एक दिन जरूर प्राप्त करेंगे।

और नया पुराने