मेहनाजपुर: एक देशी तमंचा, जिन्दा कारतुस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

थाना-मेहनाजपुर

आज़मगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह  पुलिस अधीक्षक (नगर),व क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 01.01.2021 को प्रभारी निरीक्षक सुनील चन्द तिवारी मय हमराह के देखभाल क्षेत्र तलाश  वांछित  व रोकथान जुर्म जरायम  मेहनाजपुर कस्बा में मामूर थे कि उ.नि. अतीक अहमद मय हमराही  का. अनुपम पटेल मिले तथा आपस में अपराध की रोकथाम व अपराधियों के धर पकड के बारे में बातचीत कर ही रहे थे कि जरिये मुखविर सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसके पास अवैध असलहा है जो किसी घटना को अंजाम देने के लिए बरवा नहर पुलिया के पास खडा होकर अपने किसी और साथी के आने का इन्तजार कर रहा है इस सूचना पर विश्वास करके मुखविर खास को साथ लेकर बरवा नहर की तरफ जाने वाले रास्ते पर जा रहे थे कि बरवा नहर के पास एक व्यक्ति खडा दिखाई दिया उस खडे व्यक्ति को देखकर मुखविर खास ने बताया कि वह वही व्यक्ति खडा है कि वाहन को वही रुकवाकर पुलिस टीम उतरी मुखविर वहां से हट बढ गया पुलिया के पास खडा व्यक्ति पुलिस को देखकर ग्राम शाहपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर भागने लगा कि रास्ते पर ही करीब 50 कदम भागते भागते हमराहीगण की मदद से उस व्यक्ति को पकड लिया गया। पकडे गए व्यक्ति का नाम पता व भागने का कारण पूछा गया तो अपनी गलती की माफी मांगते हुए अपना नाम अंकित सिंह उर्फ अश्वनी सिंह S/O स्व. दिवाकर सिंह ग्राम दानी का पूरा थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ बताया तथा यह भी बताया कि साहब मै कट्टा और कारतूस लिया हूँ इसलिए मै डरकर भाग रहा था लेकिन आप लोगो ने मुझे पकड लिया बताते हुए अपने बाए कमर में खुसे हुए एक कट्टा व पहने हुए पैंट की दाहिने जेब से एक अदद जिन्दा कारतूस दिया कट्टे को खोलकर देखा गया जो चालू हालत में 303 बोर का देशी कट्टा है पकडे गए व्यक्ति से कट्टा व कारतूस रखने का अधिकार पत्र माँगा गया तो दिखाने से कासिर रहा। पकडे गए व्यक्ति का यह कार्य अन्तर्गत धारा 3/25 A.ACT का दण्डनीय अपराध है अभियुक्त को अपराध का बोध कराकर समय करीब 8.05 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त

अंकित सिंह उर्फ अश्वनी सिंह S/O स्व. दिवाकर सिंह ग्राम दानी का पूरा थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ 

बरामदगी

एक अदद देशी तमंचा 303 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतुस 303 बोर

पंजीकृत अभियोग

मु.अ.सं.01/2021 अन्तर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़

आपराधिक इतिहास

1. एन.सी.आर.नं.61/16 धारा 323,504,506,थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़
2. एन.सी.आर.नं.74/20 धारा 323,504 थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़
3. मु.अ.स.1250/17 धारा 147,148,149,307,41,411,414,419,420,467,468,471,504 भा.द.वि. थाना चन्दवक जनपद जौनपुर
4. मु.अ.स.1252/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चन्दवक जनपद जौनपुर
5. मु.अ.स.213/19 धारा 307,34 भा.द.वि. थाना चन्दवक जनपद जौनपुर
6. मु.अ.स.216/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चन्दवक जनपद जौनपुर

गिरफ्तार करने वाली टीम

1. SHO सुनील चन्द्र तिवारी थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़
2. उ.नि. अतीक अहमद थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़
3. का. मनोज कुमार थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़
4. का. योगेन्द्र पाल थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़   
5. अनुपम पटेल थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़

और नया पुराने