आज़मगढ़।
रिपोर्ट: शैलेंद्र शर्मा
आजमगढ़। जिले के महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों नये वर्ष पहली बार जिलाधिकारी कार्यालय पर दस्तक दिया और प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने कहा कि वे पिछले वर्ष से लगातार मांग करते चले आ रहे है लेकिन नया वर्ष आने के बाद भी छात्रसंघ चुनावो की तिथि अभी तक घोषित नहीं की गयी।
सोमवार को विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुचे । छात्रों ने अपनी पुरानी मांग छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित किये जाने की मांग की और प्रदर्शन शुरू कर मांग पत्र सौंपा और वहीं पर बैठ कर नारेबाजी करते हुए धरना दिया। छात्रों के प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे शहर कोतवाल ने धरना दे रहे छात्रनेताओं को उठाकर वहां से हटाया।
छात्र नेताओं की मांग डीएवी पीजी कॉलेज, शिब्ली नेशनल पीजी कॉलेज, श्री दुर्गा जी पीजी कॉलेज, शिवाजी पीजी कॉलेज, मालटारी पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव की जल्द से जल्द तिथि की घोषणा किया जाए और जिससे छात्रों का पठन-पाठन कार्य सुचारू रूप से चल सके।
इस मौके पर आशीष यादव, चंदन भारती, अशोक यादव, विकास यादव, रौनक सिंह, रितेश पांडे, योगेश पाल, शिवम कुमार, विशाल यादव, अभिषेक कुमार, प्राण प्रताप, सुनील कुमार ,निखिल पांडे, सौरभ तिवारी आदि छात्र नेता उपस्थित थे।