समाजसेवी अशरफ खान ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

हर एक कार्य दृढ़ निश्चय व मजबूत संकल्प के साथ करना चाहिए, सफलता जरूर मिलेगी:- अशरफ खान

आज़मगढ़। जिला पंचायत क्षेत्र सराय सागर मालटारी के ग्रामसभा खालिसपुर मे आयोजित साल 2021 का प्रथम तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजसेवी अशरफ खान एवं फुरकान खान ने किया।
इस दौरान अशरफ खान ने कहा कि- क्रिकेट आज युवाओं की पहली पसंद है क्रिकेट खेलने से इंसान स्वस्थ भी रहता है और क्रिकेट अगर मन लगाकर खेला जाए तब ऊंची राह कोई दूर नहीं।
सफलता जरूर मिलेगी और हर एक कार्य दृढ़ निश्चय व मजबूत संकल्प के साथ करना चाहिए। अगर हम ठान लें की मुझे यह कार्य करना है, तब वह कार्य अछूता रह जाए यह संभव नहीं। इसलिए हमें अपने आप में आत्मविश्वास व आत्मबल जगाने की जरूरत है।उन्होंने सभी खिलाड़ियों को उत्साहित करते हुए क्रिकेट में देश दुनिया प्रदेश व क्षेत्र में नाम रोशन करने की शुभकामनाएं के साथ ही नववर्ष की बधाई दी।
फुरकान खान प्रदेश महामंत्री प्रखर सामाजिक सेवा समिति ने कहा कि- गांव देहात क्षेत्रों में क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन होने पर यहां के खिलाड़ीयों को अपना खेल दिखाने का मौका मिलता है। यहां के खिलाड़ी राज्य से लेकर देश स्तर पर भी अपना खेल दिखा सकते हैं।  खिलाड़ी अपनी पहचान बनाने में सफल होते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे जिला पंचायत क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है, बस उनमें छिपी प्रतिभा को निखारने की जरूरत है।
आगे उन्होंने कहा कि- क्रिकेट के मैदान पर आपको शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से काम करना पड़ता है। जिसकी वजह से आपकी मांसपेशियां मजबूत होती हैं और आपका संतुलन, गति और फुर्ती बढ़ती है। क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें सबको एकजुट होकर खेलना पड़ता है। इससे टीम बिल्डिंग स्किल्स में सुधार होता है। आप जीत का आनंद दूसरों के साथ साझा करते हैं। इसके अलावा आपको अन्य लोगों से दोस्ती करने और उन्हें समझने का मौका मिलता है। 
उद्घाटन के मौके पर महाप्रधान साहबाज खान ,जमशेद खान,बाबर खान,प्रिंश बाबा,वाजिद खान,कमाल खान आदि लोग मौजुद रहे।

और नया पुराने