आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
थाना-रौनापार
आज़मगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एव वांछित,ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं अवैध असलहो की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद आजमगढ श्री सिद्धार्थ एव क्षेत्राधिकारी सगड़ी के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 03.01.2021 को थानाध्यक्ष रौनापार श्री नवल किशोर सिंह मय हमराह द्वारा वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी एव संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चेकिंग की जा रही थी । उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर भैसाड़ से बाजार गोसाई मुख्य मार्ग ग्राम भैसाड़ से पुलिस मुठभेड में एक व्यक्ति को एक अदद अवैध तमंचा,एक अदद खोखा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व चोरी के 22210 रूपया के साथ गिरफ्तार किया गया । नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम रामनयन यादव पुत्र फुलबदन यादव निवासी भैसाड़ थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ बताया व अपने सहयोगी दिनेश व दीपक के साथ कारित करने की बात स्वीकार की गयी।वांछित अभियुक्त रामायन यादव पुत्र फुलबदन यादव निवासी भैसाड़ थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ को बताया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
1- अभियुक्त रामनयन यादव पुत्र फुलबदन यादव निवासी भैसाड़ थाना रौनापार जनपद आजमगढ़
पंजीकृत अभियोग
1.मु0अ0सं0 002/2021 धारा 307 भादवि थाना रौनापार जनपद आजमगढ
2.मुअ0सं0 03/21 धारा3/25 आयुध अधिनियम थाना रौनापार जनपद आजमगढ़
आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0149/20 धारा 457/380/411 भादवि थाना रौनापार जनपद आजमगढ़
मु0अ0सं0 246/20 धारा 457/380/411 भादवि थाना रौनापार जनपद आजमगढ़
मु0अ0सं0 002/2021 धारा 307 भादवि थाना रौनापार जनपद आजमगढ़
मुअ0सं0 03/21 धारा3/25 आयुध अधिनियमथाना रौनापार जनपद आजमगढ़
बरामदगी
एक अदद कट्टा व एक अदद खोखा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
चोरी के 22210 रूपया
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. नवल किशोर सिंहथानाध्यक्ष रौनापार जनपद आजमगढ़
2. उ0नि0 संतोष कुमार थाना रौनापार जनपद आजमगढ़
3.हे0का0मुखराज यादव थाना रौनापार जनपद आजमगढ़
4.का0 रमेश कुमार थाना रौनापार जनपद आजमगढ़
5.का0 सत्येन्द्र प्रजापति थाना रौनापार जनपद आजमगढ़