आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
श्री शंकर साहू इण्टरमीडिएट काँलेज का टूटा ताला।
ताला तोड़कर 95 हजार नगदी सहित 50 हजार रुपये तक का सामान उठा लें गये चोर।
आज़मगढ़। जीयनपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित श्री शंकर साहू इण्टर मीडिएट काँलेज बड़ागांव पूनापार में शनिवार, रविवार की आधी रात को अज्ञात चोरों ने विद्यालय का पीछले गेट का ताला तोड़कर अन्दर प्रवेश करने के बाद प्रधानाचार्य के कमरे में रखी हुई आलमारी का लॉकर तोड़कर उसके अन्दर रखा हुआ विद्यालय के बच्चों का मार्कशीट और कागजात को बाहर निकाल कर तितर-बितर कर दिया। वही प्रधानाध्यापक के कमरे में लगी एल सी डी टीवी और इन्वर्टर बैटरी सहित मैनेजर के रूप में रखा आलमारी को चोरों ने तोड़कर उसमें रखा 95 हजार रुपये कैश को भी चोर उठा ले गए। श्री शंकर साहू इंटरमीडिएट कॉलेज के अंदर चोरी करने के बाद चोरों ने श्री कोमल साहू डिग्री कॉलेज पर भी पहुंचे और चौकीदार को दरवाजा खुलने के लिए दबाव बनाने लगे। चौकीदारों द्वारा दरवाजा ना खोलने पर जान से मारने की धमकी दी। विद्यालय प्रबंधक प्रमोद गुप्ता ने बताया कि रविवार की सुबह प्रधानाध्यापक और उनके पति सुबह 9:30 बजे विद्यालय पहुंचे तो देखा कि प्रधानाध्यापक और मैनेजर के कमरे का ताला टूटा हुआ है।विद्यालय के पीछे जाकर देखा तो पिछले चैनल गेट का ताला टूटा हुआ था। वही मैनेजर की आलमारी पिछले गेट के पास टूटा हुआ ताला मिला उसके अन्दर रखा हुआ सामान तितर-बितर पढ़ा हुआ था। प्रधानाध्यापक द्वारा इसकी सूचना अपने विद्यालय के प्रबंधक प्रमोद गुप्ता को दिया गया तो प्रबंधक द्वारा तत्काल इसकी सूचना जीयनपुर कोतवाली को दी गई। वही मौके पर पहुंची पुलिस चौकीदारों से पूछताछ कर रही थी। वही जीयनपुर कोतवाल नन्द कुमार तिवारी ने बताया कि विद्यालय प्रबंधक के तरफ से तहरीर मिल गई है। अज्ञात चोरों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई किया जायेगा। वहीं यह मामला संदिग्ध लग रहा है। जांच कर कारवाई किया जाएगा।