आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आजमगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के हरैया ब्लाक के जोकहरा गांव में प्रमुख प्रतिनिधि संतोष सिंह,एव भाजपा नेता मनीष मिश्रा एवं ग्राम प्रधान भास्कर राम द्वारा जोकहरा गांव के दलित बस्ती के पांच सौ गरीब महिला पुरुष विधवा विकलांग वृद्धा ठेला चालक रिक्शा चालक को कंबल दिया गया।
कंबल पाकर जरूरतमंद लोग गदगद हो उठे जबकि कड़कड़ाती ठंड में लोगों को कंबल मिला। लोग प्रमुख प्रतिनिधि व प्रधान के प्रति आभार व्यक्त किए। जरूरतमंदों ने जिस कड़कड़ाती ठंड में प्रशासन द्वारा कोई सहायता नहीं दी गई वह समाजसेवी एव भाजपा नेता मनीष मिश्रा संतोष सिंह व भास्कर राम ने करके दिखाया। लोगों ने कहा कि इस तरह सभी जरूरतमंदों को गांव गांव क्षेत्र क्षेत्र में जाकर आवश्यक 500 लोगों को कंबल वितरण किया गया ।जरूरत पड़ी तो उन्हें और भी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। ठंड से किसी भी महिला पुरुष वृद्ध विकलांग विधवा को मजबूर नहीं होने दिया जाएगा। मनीष मिश्रा ने कहा कि ऐसे जरूरतमंदों को इस ठंड में कंबल वितरित करना एक सेवा की तरह है। गरीबों की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा होती है गरीबों मैं कंबल आदि ऐसे जरूरतमंदों को ठंड के समय काफी आवश्यकता होती है ।उन्होंने अन्य समाजसेवियों से भी ऐसे जरूरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों को कंबल की वितरण करने की अपील की।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान रामनिवास यादव,विजय सिंह धर्मेंद्र सिंह जितेंद्र शाह धर्मेंद्र सिंह रविंदर आदि मौके पर उपस्थित रहे ।
लाभार्थियों में हरिनंदन जया बृजराज जीव धन देना गोविंद पुष्पा कांता रजिंदर द्वारिका रामरतन जीवित शीला बदामी रामनिधि नरेश बांके सरिता फुला आशा गिरजा मतिया आज ढाई सौ लोग उपस्थित रहे।