सगड़ी केस विधायक को भूल गई जनता।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

जीयनपुर नगर पंचायत में स्थित मुबारकपुर तिराहे पर मुंशी नर्मदेश्वर लाल की प्रतिमा धूल खाती हुई।

70के दशक में गरीब मजदूरों और मजलुमो की आवाज बुलंद करने वाले सगड़ी के विधायक मुंशी नरेश्वर लाल को इस वर्ष भूली नगर पंचायत 

प्रति वर्ष 3 जनवरी को लगने वाले मेला स्थल इस वर्ष कूड़े में तब्दील रहा मुंशी नर्मदेश्वर लाल का शहीद स्मारक।

आज़मगढ़। 70 के दशक में मुंशी नदेसर लाल सगड़ी क्षेत्र से विधायक थे और उन्होंने क्षेत्र के गरीब मजदूर व मजलुमो की आवाज को सदन तक पहुंचाने का काम किया। उन्हीं के नाम पर नगर में एम एन लाल हायर सेकेंडरी स्कूल भी संचालित होता है ।प्रतिवर्ष उस विद्यालय के बच्चे आकर मुंशी नर्वदेश्वर लाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी याद में गोष्ठियों और कार्यक्रम का आयोजन करते थे।
 लेकिन इस वर्ष नगर पंचायत ने उस स्थल की सफाई कराना भी मुनासिब नही समझा।और न ही एम एन लाल स्कूल के प्रबन्ध तंत्र और न ही स्कूल के बच्चों ने अपने आदर्श विधायक को याद  करने की जहमत उठाई ।
उधर नगर पंचायत की उदासीनता के चलते मुबारकपुर तिराहे पर स्थित मुंशीलाल की प्रतिमा और शहीद स्मारक कूड़े के ढेर में तब्दील रहा किसी को भी अपने विधायक की याद नहीं आई ।इस तरफ जब मीडिया कर्मियों की नजर गई तो उन्होंने कई लोगों से इसके बारे में जानकारी हासिल की लेकिन आसपास के लोगों ने बताया कि इस वर्ष नगर पंचायत शायद भूल गई है अपने विधायक को।

और नया पुराने