आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आज़मगढ़। जीयनपुर थाना कोतवाली क्षेत्र के इसरहा भरोली मोड़ के पास किराना की दुकान में लगी आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार डिघवनियां मझउवां गांव निवासी राम बदन राजभर पुत्र बलजोर राजभर लाटघाट नरहन लिंक रोड पर इसरहा भरौली मोड़ पर लगभग 20 वर्षो से निजी मकान बनवा कर रहते हैं।
जिसमें प्रमोद राजभर पुत्र बलजोर राजभर किराने की दुकान चला कर परिवार का भरण पोषण करते थे, बीती रात अज्ञात कारणों से दुकान में आग लग गई प्रमोद राजभर ने बताया कि- रात के लगभग 12:00 बजे मिर्ची जलने की गंध लगने पर हम पता चला तब तक दुकान में रखा हजारों का सामान एवं कैश काउंटर में रखा ₹20000 नगद बुरी तरह से जलकर राख हो चुका था। प्रमोद राजभर ने बताया कि- चार दिन पहले बिजली बकाया के चलते जेई जीयनपुर ने कनेक्शन भी कटवा दिया था, आग कैसे लगी पता नहीं चल पा रहा है। दुकान में आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल प्रदीप श्रीवास्तव ने जॉच कर आपदा राहत कोष से सहयोग राशि दिलाने का आश्वासन दिया। आग लगने से पीड़ित राम बदन, प्रमोद राजभर के परिजन काफी दुखी रहे।
जिसमें प्रमोद राजभर पुत्र बलजोर राजभर किराने की दुकान चला कर परिवार का भरण पोषण करते थे, बीती रात अज्ञात कारणों से दुकान में आग लग गई प्रमोद राजभर ने बताया कि- रात के लगभग 12:00 बजे मिर्ची जलने की गंध लगने पर हम पता चला तब तक दुकान में रखा हजारों का सामान एवं कैश काउंटर में रखा ₹20000 नगद बुरी तरह से जलकर राख हो चुका था। प्रमोद राजभर ने बताया कि- चार दिन पहले बिजली बकाया के चलते जेई जीयनपुर ने कनेक्शन भी कटवा दिया था, आग कैसे लगी पता नहीं चल पा रहा है। दुकान में आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल प्रदीप श्रीवास्तव ने जॉच कर आपदा राहत कोष से सहयोग राशि दिलाने का आश्वासन दिया। आग लगने से पीड़ित राम बदन, प्रमोद राजभर के परिजन काफी दुखी रहे।