तरवां: एक कट्टा, जिंदा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

थाना तरवां

आज़मगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे वांछित/वारन्टी/ की गिरफ्तारी के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल नेतृत्व में व प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन मे आज दिनांक 04.01.2021 को उ0नि0 ओमप्रकाश नारायण सिंह मय हमराह हे0का0 बृजेन्द्र सिंह व का0 ताराचन्द साहनी के साथ चौकी बोंगरिया क्षेत्र मे रवाना होकर विनावर देखभाल क्षेत्र व रात्रि गस्त करते हुये कंचनपुर बाजार मे मौजूद थे तथा अपराध नियंत्रण के सम्बन्ध मे आपस मे चर्चा कर रहे थे कि तभी मुखबीर खास आकर बताया कि चनरा देवी स्कूल के पास एक व्यक्ति खड़ा है तथा वह अपने कमर मे कोई असलहा खोसा हुआ है तथा वह कोई घटना करने के फिराक मे है कि मुखबीर खास की बात पर विश्वास करके पुलिस टीम चनरा देवी स्कूल के लिये नहर मार्ग से अपने आप को छिपते छिपाते चल दिये चनरा देवी स्कूल के पास पुलिया के 20 कदम पहले एक व्यक्ति पुलिया के पास खड़ा दिखाई दिया जिसके तरफ मुखबीर खास इशारा करके हट बढ़ गया तभी एकाएक वह व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर पीछे मुड़कर भागने लगा कि 15-20 कदम जाते जाते हमराही कर्मचारीगण की मदद से उसे पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछा तो वो  अपना नाम राहुल चौहान पुत्र सुखारी चौहान सा0 सरायत्रिलोचन थाना तरवां जनपद आजमगढ़ बताया उसकी जामा तलाशी ली गयी तो एक अदद कट्टा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। बरामदशुदा कट्टा कारतूस को पास रखने के सम्बन्ध मे पकड़े गये व्यक्ति से  अधिकार पत्र मांगा गया तो कोई भी कागजात दिखाने से कासिर रहा। चूकिं अभि0 का यह कार्य जुर्म धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का दंडनीय अपराध है जिसे कारण गिरफ्तारी बता कर समय करीब 7.30 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया तथा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 4/2021 धारा 3/25 A ACT पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।

पंजीकृत अभियोग

मु0अ0सं0 4/2021 धारा 3/25 A ACT  थाना तरवां जनपद आजमगढ़   ।

गिरफ्तार अभियुक्त

राहुल चौहान पुत्र सुखारी चौहान सा0 सरायत्रिलोचन थाना तरवां जनपद आजमगढ़ उम्र 19 वर्ष । 

बरामदगी

एक अदद कट्टा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

 उ0नि0 ओमप्रकाश नारायण सिंह  मय हमराह

और नया पुराने